नई दिल्ली : शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में नजर आ चुकी माहिरा खान (Mahira Khan) की एक तस्वीर इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, एक्ट्रेस माहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा 'मुख्खो फ्रेकल्स'. इस तस्वीर में माहिरा के चेहरे पर धब्बे दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीर वायरल होने के बाद माहिरा के फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फ्रेकल्स एक स्किन प्रोब्लम है, जिसमें चेहरे पर धब्बे उभर आते हैं. ये ज्यादा धूप में रहने या फिर हार्मोनल प्रोब्लम के कारण होते हैं.
कई यूजर्स ने इस तस्वीर को फेक बताया तो वहीं कुछ ने एक्ट्रेस की सुंदरता की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा कि आप बेहद सुंदर लग रही हैं. एक ने लिखा कि इस तस्वीर में देखकर आपसे और ज्यादा प्यार हो गया है. खैर, यह तस्वीर फिल्टर भी बताई जा रही है, लेकिन इस तस्वीर को शेयर करके माहिरा ने हिम्मत का काम तो किया है. धब्बों के साथ अपने चेहरे की तस्वीर शेयर करना कोई आसान काम नहीं है.