गुपचुप एकसाथ वेकेशन मना रहे थे मलाइका-अर्जुन, पर इस Photo ने खोल दिया राज
Advertisement
trendingNow1567801

गुपचुप एकसाथ वेकेशन मना रहे थे मलाइका-अर्जुन, पर इस Photo ने खोल दिया राज

इन दोनों के पोस्‍ट में यह समानता सिर्फ हमने ही नहीं, बल्कि कॉरियोग्राफर-डायरेक्‍टर फराह खान ने भी देख ली है.

गुपचुप एकसाथ वेकेशन मना रहे थे मलाइका-अर्जुन, पर इस Photo ने खोल दिया राज

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के नए-नए कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा लंबे समय तक अपने इस रिश्‍ते को लेकर चुप्‍पी साधे रहे, लेकिन आखिरकार अर्जुन कपूर के जन्‍मदिन पर इस जोड़ी ने अपना प्‍यार जगजाहिर कर दिया. यह जोड़ी अक्‍सर साथ में वेकेशन मनाती है. हालांकि वह अब भी एक दूसरे के साथ की तस्‍वीरें बहुत कम ही सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. लेकिन अब अर्जुन और मलाइका ने अपनी सिंगल फोटो शेयर करते हुए भी यह जाहिर कर दिया है कि वो दोनों कैसे साथ-साथ समय बिता रहे हैं. 

कुछ घंटों पहले अर्जुन ने अपनी एक सिंगल तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह पहाड़ों और नदी के किनारे खड़े खूबसूरत नजारे का मजा ले रहे हैं. फैंस अर्जुन की इस तस्‍वीर को देख ही रहे थे कि अब कुछ देर पहले ही मलाइका ने भी ठीक उसी जगह से अपनी एक फोटो शेयर की है. सिर्फ फोटो की लोकेशन्‍स ही नहीं, बल्कि इन दोनों का कैप्‍शन भी लगभग एक जैसा ही है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Stand still, take a moment, be grateful.

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अर्जुन कपूर ने लिखा है, 'खड़े रहो, एक पल ठहरो और आभारी रहो..' . ऐसा ही कुछ कैप्‍शन कुछ शब्‍दों की फेर-बदल के साथ मलाइका ने भी किया है. मलाइका ने लिखा, 'रुको, देखो और आभार प्रकट करो.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Stop, reflect and be grateful... #wednesdaymusings

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

इन दोनों के पोस्‍ट में यह समानता सिर्फ हमने ही नहीं, बल्कि कॉरियोग्राफर-डायरेक्‍टर फराह खान ने भी देख ली है. फराह ने मलाइका की पोस्‍ट पर कमेंट किया, 'अब तुम लोग एक जैसी पोस्‍ट भी करने लगे हो?' 

बॉलीवुड की अन्‍य खबरें पढ़ें. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;