B'day Party में बोल्ड अवतार में नजर आई मलाइका हुईं असहज, क्या ये थी वजह...
मलाइका अरोड़ा अपनी बर्थ डे पार्टी में एक बोल्ड ऑरेंज आउटफिट में नजर आईं. इस दौरान मलाइका थोड़ी असहज लग रही थीं. वैसे तो वे हमेशा की तरह ग्लैमरस नजर आ रही थीं, लेकिन इस बार उनके असहज होने की पीछे एक वजह थी. पढ़ें पूरी खबर और जानें क्या थी वजह.
- ग्रैंड नहीं था मलाइका का बर्थडे सेलिब्रेशन
- मलाइका का हॉट अवतार
- मलाइका हुईं असहज
Trending Photos

नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा ने बीते 23 अक्टूबर को अपना 47 वां जन्मदिन मनाया था. इस दौरान उन्होंने ऑरेंज कलर का काफी बोल्ड आउटफिट पहन रखा था. आज कल इस ऑटफिट की चर्चा हर ओर हो रही है. वैसा तो मलाइका हमेशा ही बोल्ड और ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं, लेकिन इस बार वे अपने इस अउटफिट में थोड़ा असहज नजर आईं. उन्होंने अपने बेटे अरहान के साथ पेप्राजी को पोज दिया, मगर वे इस दौरान कॉन्फिडेंट नहीं लगीं.
ग्रैंड नहीं था मलाइका का बर्थडे सेलिब्रेशन
वैसे हर बार की तरह इस बार मलाइका का बर्थडे सेलिब्रेशन ग्रैंड नहीं था. उनकी ब्रथ डे पार्टी में केवल फैमिली और क्लोज फ्रैंड्स ही नजर आए. बर्थडे की शाम, मलाइका नारंगी रंग के कोट-सूट में नजर आईं थीं. पार्टी के लिए पहुंची मलाइका ब्राइट ऑरेंज ड्रेस में काफी हॉट और सिजलिंग नजर आ रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने इस लुक को कांप्लिमेंट करने के लिए ऑरेंज कलर के पीप टो हील्स वाले फुटवियर कैरी किए थे.
मलाइका का हॉट अवतार
मलाइका का ये लुक सभी को काफी ट्रेंडी लग रहा है. इस दौरान उनकी बॉडी एकदम शेप में नजर आ रहा था. मलाइका ने इस कोट-पैंट को लेयर लुक देने के लिए शर्ट की जगह ब्लैक बस्टियर पहना था. इसकी वजह से ही वे काफी बोल्ड नजर आ रही थीं.
मलाइका हुईं असहज
ब्लैक ऑफ शोल्डर स्वीट हार्ट शेप नेकलाइन वाला मलाइका बस्टियर कुछ ज्यादा ही बोल्ड था. शायद यही वजह रही कि मलाइका थोड़ी असहज हो गईं. इस दौरान मलाइका के बेटे अरहान भी कूल लुक में नजर आए.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan से यूजर ने पूछा, 'अपना बंगला मन्नत बेच रहे हो?', मिला करारा जवाब
More Stories