#MeToo के सपोर्ट में मामी, फेस्टिवल से बाहर की दी AIB और रजत कपूर की फिल्म
Advertisement

#MeToo के सपोर्ट में मामी, फेस्टिवल से बाहर की दी AIB और रजत कपूर की फिल्म

रजत कपूर की फिल्म 'कड़ख' (kadakh) और एआईबी की 'चिंटू का बर्थडे' को MAMI फिल्म फेस्टिवल से बाहर कर दिया गया है.

एआईबी ग्रुप के सदस्यों और एक्टर रजत कपूर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है.

नई दिल्ली: मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) भी अब यौन उत्पीड़न के खिलाफ चल रहे #मीटू कैंपेन के समर्थन में उतर आए हैं. मामी (MAMI) के आयोजकों ने इस बार रजत कपूर की फिल्म 'कड़ख' (kadakh) और एआईबी की 'चिंटू का बर्थडे' को फिल्म फेस्टिवल से बाहर कर दिया है.

#MeToo अभियान का समर्थन करते हुए मामी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ''हम एक बतौर एकेडमी #मीटू आंदोलन का पुरजोर समर्थन करते हैं. मौजूदा घटनाओं को देखते हुए हमने तय किया है कि अपनी श्रृंखला से एआईबी की फिल्म 'चिंटू का बर्थडे' और रजत कपूर की 'कड़ख' फिल्मों को बाहर किया जाए. हम चाहते हैं कि इस मौके पर इस्तेमाल खुली बातचीत और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को रोकने और उसका समाधान ढूंढ़ने के लिए किया जाए.''

AIB के लेखक-कॉमेडियन उत्सव चक्रबोर्ती, गुरसिमरन खंबा पर सीधे तौर पर यौन दुव्यर्वहार के आरोप हैं, जबकि फाउंडर तन्मय भट्ट उनके (आरोपियों के) खिलाफ कदम ना उठाने को लेकर निशाने पर हैं. इस मामले को लेकर कंपनी नेआरोपियों को फिलहाल बाहर कर दिया है.

वहीं, एक महिला पत्रकार और अन्य दूसरी महिला ने एक्टर-डायरेक्टर रजत कपूर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. इसके बाद रजत कपूर ने ट्वीट करके माफी मांगी है. कपूर ने लिखा, 'मैंने अपनी पूरे जीवनभर प्रयास किया है कि मैं एक सभ्य पुरुष बना रहूं और वही करूं तो सही है. हालांकि, मेरे किसी काम या शब्द से किसी को भी चोट या आघात पहुंचा है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.'

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news