Man Vs Wild: पीएम मोदी ने फिर जीता दिल, बोले: 'मेरी परवरिश किसी की जान लेने की इजाजत नहीं देती'
trendingNow1560916

Man Vs Wild: पीएम मोदी ने फिर जीता दिल, बोले: 'मेरी परवरिश किसी की जान लेने की इजाजत नहीं देती'

हमारे देश कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तक अपनी नीतियों और कई देशहित के कामों से लोगों का दिल जीता है. लेकिन अब वह एकदम नए अंदाज में नजर आ रहे हैं...

Man Vs Wild: पीएम मोदी ने फिर जीता दिल, बोले: 'मेरी परवरिश किसी की जान लेने की इजाजत नहीं देती'

नई दिल्ली: हमारे देश कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तक अपनी नीतियों और कई देशहित के कामों से लोगों का दिल जीता है. लेकिन अब वह एकदम नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर अपने भारतीय संस्कारों को सबसे ऊंचा दर्जा देकर सबको चौंका दिया है. वह जल्द ही प्रकृति के संरक्षण, हिमालय में अपने समय, अपने युवा अवस्था में वन्यजीवों के साथ अपने संघर्ष और भारत में स्वच्छता मुहिम को लेकर 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के एक एपिसोड में अपने विचारों को व्यक्त करते दिखाई देंगे. 

'मैन वर्सेज वाइल्ड' के एपिसोड की झलक दिखलाता एक वीडियो शुक्रवार को जारी किया गया. शो में एडवेंचर व टेलीविजन प्रस्तोता एडवर्ड माइकल ग्रिल्स, जिन्हें बीयर ग्रिल्स नाम से जाना जाता है, मोदी को बाघ के संभावित हमले से बचने के लिए भाले जैसा हथियार देते हैं तो मोदी कहते है, "मेरी परवरिश किसी का जीवन लेने की मुझे इजाजत नहीं देती है. हालांकि, मैं इसे (भाले को) पकड़ लेता हूं क्योंकि आप जोर दे रहे हैं."

fallback

एडवर्ड माइकल ग्रिल्स को लोगों में बेयर ग्रिल्स के नाम से जाने-जाते हैं. स्पेशल एपिसोड का डिस्कवरी चैनल पर 12 अगस्त को प्रीमियर होगा. इसकी शूटिंग जिम कार्बेट नेशनल पार्क में हुई है.

मोदी ने यह भी कहा, "हमें इस जगह को खतरे की तरह नहीं लेना चाहिए. जब हम प्रकृति के खिलाफ जाते हैं तो हर चीज खतरनाक बन जाती है, आदमी भी खतरनाक बन जाता है. दूसरी ओर, अगर हम प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाते हैं तो वह भी हमारे साथ सहयोग करती है."

fallback

इस एडवेंचर के दौरान ग्रिल्स ने भारत में स्वच्छता की जरूरत और उसके प्रयासों के बारे में पूछा. प्रधानमंत्री कहते हैं, "कोई भी बाहरी व्यक्ति मेरे भारत को स्वच्छ नहीं बना सकता, भारत के लोग ही भारत को स्वच्छ रख सकते हैं."

उन्होंने कहा, "निजी स्वच्छता भारतीय लोगों की संस्कृति में है. हमें सामाजिक स्वच्छता की आदत विकसित करने की जरूरत है. महात्मा गांधी ने इस पर बहुत ज्यादा कार्य किया है और अब इसमें हमें अच्छी सफलता मिल रही है. मेरा मानना है कि भारत बहुत जल्दी सफल होगा."

बता दें कि पीएम मोदी ने डिस्‍कवरी चैनल के मशहूर टीवी शो 'मैन वर्सेज वाइल्‍ड' में हिस्सा लिया है. यह शो 12 अगस्त को रात 9 बजे से दिखाया जाएगा. (इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news