सुशांत मामले पर बिहार पुलिस के सपोर्ट में आए मनोज मुंतशिर, कही इतनी बड़ी बात
मुंबई में सुशांत मामले की जांच करने में परेशान हो रही बिहार पुलिस को लेकर गीतकार मनोज मुंतशिर ने किया ऐसा ट्वीट, लोग कर रहे तारीफ
नई दिल्ली: बीते दिनों से सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस आमने सामने खड़े हैं. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को CBI को सौंपने की बात कही है. लेकिन इस मामले में जांच में जुटी बिहार पुलिस का आरोप है कि मुंबई पुलिस किसी तरह का सहयोग नहीं कर रही. इस बात पर गीतकार मनोज मुंतशिर ने बिहार पुलिस के सपोर्ट में ऐसा ट्वीट किया कि सुशांत का हर फैन उनकी तारीफ कर रहा है.
बिहार पुलिस का आरोप है कि इस जांच में कई एंगल को मुंबई पुलिस अहम नहीं मान रही. बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस पर यह आरोप भी लगाया था कि मुंबई पहुंची उनकी टीम को मुंबई पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया, बल्कि उनके ऑफिसर को जबरन वहां क्वॉरंटीन कर दिया गया.
इसके बाद गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके बिहार पुलिस से कहा है, 'ऐसी खबर है कि बिहार पुलिस को मुंबई में stay and movement के लिए कोई सहयोग नहीं मिल रहा. मैं अपना ऑफिस, जहां हर तरह की सुविधा है, खाली करने को तैयार हूं. गाड़ी और ड्राइवर भी मैं दूंगा, बिहार पुलिस की जांच रुकनी नहीं चाहिए.'
आपको बता दें कि इससे पहले मनोज मुंतशिर ने सुशांत मामले पर ट्वीट करके उन लोगों पर सवालिया निशान लगाया था जो इस केस की सीबीआई जांच के खिलाफ थे. उन्होंने लिखा था, 'मुझे उन सबकी नीयत पर संदेह है, जो #सुशांतसिंहराजपूत केस CBI को सौंपे जाने के खिलाफ हैं. ये साफ है कि किसी बड़े आदमी को बचाने की कोशिश की जा रही है और झूठ पे झूठ बोले जा रहे हैं. 74 साल का एक मजबूर पिता आपकी ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है. #JusticeForSushant की मुहिम आपके हवाले.'