नुसरत भरुचा के नाम हुआ एक और डांस नंबर, 'मरजावां' में हुई धमाकेदार एंट्री
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रितेश देशमुख, रकुल प्रीत और तारा सुतारिया जैसे कलाकार दमदार किरदार में दिखाई देंगे. अब इन कलाकरों की लंबी लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है. यह नाम है नुसरत भरूचा का...
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बॉलीवुड मसाला फिल्मों में एक सबसे जरूरी पार्ट होता है फिल्म का आइटम नंबर और इसी गाने में छिपा होता है कई एक्टर्स का किस्मत का खजाना. अब बीते साल दो बेहतरीन डांस नंबर 'दिल चोरी साड़ा...' और 'छोटे छोटे पैग...' से लोगों के दिलों पर छाईं 'प्यार का पंचनामा' गर्ल नुसरत अब एक और डांस नंबर में एंट्री ले चुकी हैं. जी हां! खूबसूरत अदाओं से घायल करने वाली नुसरत अब सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'मरजावां' में अपने डांसिंग अंदाज से आपको एक बार फिर थिरकने पर मजबूर करने वाली हैं.
पिछले दिनों मेकर्स ने फिल्म 'मरजावां' की घोषणा करते हुए स्टारकास्ट का ऐलान किया था. उन्होंने ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि फिल्म में रितेश देशमुख, रकुल प्रीत और तारा सुतारिया जैसे कलाकार दमदार किरदार में दिखाई देंगे. लेकिन अब इन कलाकरों की लंबी लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है. यह नाम है नुसरत भरूचा का.
Nushrat Bharucha comes on board for a song in #Marjaavaan... The song, composed and rendered by Yo Yo Honey Singh, was filmed on Sidharth Malhotra and Nushrat... Costars Riteish Deshmukh, Rakul Preet Singh and Tara Sutaria... Directed by Milap Milan Zaveri... 2 Oct 2019 release. pic.twitter.com/gcfg5jCvJr
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 28, 2019
ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है कि 'मरजावां' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नुसरत भारूचा के गाने में दिखाई देंगी. तस्वीर देखकर लग रहा है कि फिल्म में ये गाना आइटम नंबर के तौर पर दिखाया जाएगा. इस गाने का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. इस गाने को मशहूर सिंगर हनी सिंह ने गया है साथ ही उन्होंने ने ही इसे कंपोज भी किया है.
बता दें कि 'मरजावां' एक्शन और रोमांस के साथ एक वॉयलेंट ड्रामा है. इस फिल्म को मिलाप जावेरी निर्देशत कर रहे हैं. ये फिल्म इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी.