नई दिल्ली: मीरा राजपूत (Mira Rajput) और हमारे बॉलीवुड के 'कबीर सिंह' की जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक है. मीरा और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की शादी के बाद से ही लगातार यह कपल सुर्खियों में बना रहता है. मीरा और शाहिद इन दिनों अपना फैमिली क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं, लेकिन अचानक से मीरा अपने पति को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
मीरा राजपूत ने पति शाहिद कपूर की एक पुरानी तस्वीर साझा कर फैंस का ध्यान अपने ओर खींच लिया है. अभिनेता शाहिद कपूर की ये तस्वीर उनके करियर के शुरूआती दिनों की हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फोटो को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, 'चॉकलेट ब्वॉय नहीं हैं शाहिद, अगर आपको इसकी असलियत पता करना है तो कॉम्प्लान ऐड देखें… #complanboy #notachocolateboy.’ उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई बार मीरा अपने पति शाहिद कपूर की टांग खिंचाई भी करती नजर आती हैं.
इससे पहले मीरा अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में आई थीं. दरअसल, मीरा ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी, जिसपर उनके फैंस ने यहां तक कह दिया था कि मीरा के आगे कियारा आडवाणी भी फेल लग रही हैं. जिसके बाद से ही उनकी इस पोस्ट पर कमेंट्स और लाइक की बौछार होनी शुरू हो गई. तस्वीर के कैप्शन में मीरा ने 'T H R O W B A C K' लिखा था. मीरा इस तस्वीर में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें