यह स्टारकिड देने जा रहा बॉलीवुड में दस्तक! 'बेड बॉय' से होगा धमाकेदार डेब्यू
Advertisement
trendingNow1557848

यह स्टारकिड देने जा रहा बॉलीवुड में दस्तक! 'बेड बॉय' से होगा धमाकेदार डेब्यू

बॉलीवुड में इन दिनों स्टारकिड्स की एंट्री का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा, अब एक और स्टारकिड बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार है. 

यह स्टारकिड देने जा रहा बॉलीवुड में दस्तक! 'बेड बॉय' से होगा धमाकेदार डेब्यू

नई दिल्ली: बॉलीवुड में इन दिनों स्टारकिड्स की एंट्री का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा, अब एक और स्टारकिड बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार है. अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे नमाशी ने अपने डेब्यू फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया है. राजकुमार संतोषी की इस फिल्म का नाम 'बैड बॉय' है. 

इस फिल्म से निर्माता साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन भी एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं, वह इसमें नमाशी के विपरीत नजर आएंगी. इस फिल्म को कथित तौर पर संतोषी की पहली रोमांटिक कॉमेडी 'फटा पोस्टर निकला हीरो' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' की शैली का माना जा रहा है.

fallback

'बैड बॉय' की शूटिंग 60 दिन में ही पूरी हो गई. फिल्म के अधिकतर भाग को बेंगलुरू और मुंबई में फिल्माया गया है. अब फिल्म के निर्माता कुछ गानों की शूटिंग विदेश में करने की योजना बना रहे हैं.

फिल्म के निर्माता साजिद कुरैशी ने कहा, "इसकी शूटिंग चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन राजकुमार ने शेड्यूल से काफी पहले ही महज 60 दिनों के अंदर ही इसकी शूटिंग को पूरा कर लिया. हमें अब बस गानों की शूटिंग करनी है और इसके बाद पोस्ट-प्रोडक्शन को शुरू करने के लिए हम तैयार हो जाएंगे."

इसकी रिलीज डेट को अभी तक घोषित नहीं किया गया है. (इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news