सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ वीडियो और फोटोज के जरिए जुड़ी रहने वाली मौनी ने वर्ल्ड डांस डे के दिन एक बहुत ही जबरदस्त डांस वीडियो शेयर किया है जिसे उनके फैंस पसंद कर हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: मौनी रॉय टीवी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा होने के साथ ही बॉलीवुड की डिमांडिंग एक्ट्रेस में भी जुड़ गई हैं. मौनी रॉय ने फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता के बाद मौनी रॉय की झोली में कई और बड़े प्रोजेक्ट आ गए हैं. सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ वीडियो और फोटोज के जरिए जुड़ी रहने वाली मौनी ने वर्ल्ड डांस डे के दिन एक बहुत ही जबरदस्त डांस वीडियो शेयर किया है जिसे उनके फैंस पसंद कर हैं.
मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सफेद रंग का कुर्ता पहने बेहद ही सुंदर अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दीं. कृष्ण भक्ति के गानों पर थिरकतीं मौनी रॉय राधा रानी सी मगन होकर नाचती दिख रही हैं.
अपनी ड्रेस से बनाया दिवाना
मौनी रॉय ने लगातार 5 वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए जिसमें से तीन में मौनी सफेद कुर्ते में और दो वीडियो में लाल कुर्ता और सलवार पहने नजर आ रही हैं. 'मोहे पनघट पे नंद लाल छेड़ गयो रे' गाने पर कथक डांस करती दिख रही हैं.
Troll हुआ टीवी की नागिन का समर लुक, लोग बोले- 'कपड़ों पर प्रेस नहीं किया क्या'
'गोल्ड' के बाद खुल गई किस्मत
एकता कपूर के सीरियल 'नागिन' से मौनी रॉय ने टीवी पर अपनी पहचान बनाई. सीरियल के हीट होने के बाद अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' में काम किया. फिल्म 'रोमिओ अकबर वॉलटर' में जॉन अब्राहम के साथ नज़र आई और इसके बाद अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नेगेटीव रोल प्ले करते दिखाई देंगी.