मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में Vicera रिपोर्ट मुंबई पुलिस को मिल गयी है. कलीना फोरेंसिक लैब से आये इस रिपोर्ट में किसी भी तरह का "foulplay" की संभावना से इनकार किया गया है. इस मामले में अभी Stomach wash और नाखूनों के सैम्पल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस नाखूनों के फोरेंसिक रिपोर्ट्स के इंतेजार कर रही है ताकि किसी भी तरह के स्ट्रगल मार्क्स की पुष्टि हो सके.


ZEE NEWS ने 13 जुलाई को ही एक्सक्लुसिव खबर में बताया था कि 11 जुलाई को इस केस से जुड़े आला अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम से जुड़े पांचों अधिकारियों से अलग अलग मुलाकात की है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक हमने बताया था कि आने वाले 15 से 20 दिनों में फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट को मुंबई पुलिस को सौंप दिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक इस केस में अगर ज़रूरत हुई तो जो कुछ बचे कुचे लोग है, जिनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जा सकता है उन्हें इन्ही 15 से 20 दिनों में पुलिस स्टेशन बुलाया जाएगा. 


अब तक इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और सोमवार को महेश भट्ट के स्टेटमेंट के बाद मंगलवार को धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व से पूछताछ की जाएगी.


इसमे सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण है कि पुलिस के सूत्रों के मुताबिक फोरेंसिक टीम से मुलाकात के बाद ऐसा कुछ भी इस मामले में पता नहीं चला है जिसे "सनसनीखेज" कहा जा सकता है.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें