नई दिल्ली: मुंबई में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. अब तक यह बारिश 6 लोगों की मौत का कारण बन चुकी है. पिछले 12 सालों में यह सबसे खराब हालात है. इससे मुंबई में रहने वाले सभी लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है. बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया है और जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. इस समस्या से सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सितारों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लिखा कि इस भयंकर बरसात ने सबको हिला कर रख दिया. यहां देखें कुछ सितारों द्वारा शेयर किया गया वीडियो-
पूजा भट्ट ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी कॉलोनी के लड़के इस भारी बारिश में वॉली बॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
एक्टर नील नितिन मुकेश ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि समुंद्र में ड्राइविंग कर रहा हूं.
यह भी पढ़ें: 'मुंबई में आफत की बारिश', बॉलीवुड सेलेब्स ने भी ट्वीट कर शेयर की तस्वीरें
वहीं अनुपम खेर को भी बारिश ने काफी परेशान किया. वह बारिश के कारण अपने घर नहीं जा पाए और अपने दोस्त से मदद मांगी. अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल में एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि मैं बुरी तरह से मुंबई की बारिश में फंस गया था. मैंने अपने एक दोस्त से मदद मांगी जिन्होंने अपनी बेटी के साथ आकर मुझे यहां से निकाला. अनुपम खेर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो कार में हैं और उनकी कार पूरी पानी में डूबी हुई है.
दिया मिर्जा ने भी अपने घर की खिड़की से बारिश की एक वीडियो बनाते हुए शेयर की.
Wake up Mumbai !! This is the worst monsoon 'nightmare' !!! Just spoke to 2 of my sisters. They almost drowned in Khar West.
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) August 29, 2017
महेश भट्ट ने भी ट्वीट कर बताया कि इस बारिश में उनकी दो बहनें डूबते-डूबते बचीं.
"We were pulled out of our car just in time by generous strangers." ( Khar West , Mumbai. 4:30 pm ) pic.twitter.com/XfxOiE4uXn
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) August 29, 2017
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कुछ लोगों ने दोनों बहनों को कार से बाहर निकलने में मदद की.
Putting our Wimbledon,US Open, Aus Open &French Open towels to good use!@Maheshbhupathi #MumbaiRain.Stay safe & indoors if possible folks! pic.twitter.com/uEV30SPfT5
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) August 29, 2017
लारा दत्ता ने भी अपने पति महेश भूपति के तोलियों का इस बारिश में बखूबी इस्तेमाल किया. दरअसल उन्होंने ट्वीट कर लिखा, घर के अंदर आने वाली बारिश को वह विम्बल्डन ओपन, ऑस्ट्रेलियन ऑपन, फ्रेंच ओपन में मिले टॉवल से रोक रही हैं.
Are u kidding me !!!! That's years of hard work https://t.co/3ihImzbOWa
— Mahesh Bhupathi (@Maheshbhupathi) August 29, 2017
इसपर रिप्लाई करते हुए लारा के स्पोर्ट्समैन पति महेश भूपति ने लिखा कि यह उनकी सालों की मेहनत है.