'कभी कभी', 'उमराव जान' फिल्मों में संगीत देने वाले खय्याम ICU में भर्ती, हालत गंभीर
पिछले हफ्ते फेफड़ों में संक्रमण के चलते उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Trending Photos
)
मुंबई: 'कभी कभी' और 'उमराव जान' जैसी खूबसूरत फिल्मों में धुनों को शायरी की तरह पिरोने वाले दिग्गज फिल्म संगीतकार खय्याम (92) को गंभीर हालत में सुजय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. पिछले हफ्ते फेफड़ों में संक्रमण के चलते उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और पद्म भूषण से नवाजे गए मोहम्मद जहूर 'खय्याम' हाशमी ने 17 बरस की उम्र में पंजाब के लुधियाना शहर से म्यूजिक की दुनिया में सफर शुरू किया था. 'कभी-कभी' और ब्लॉकबस्टर 'उमराव जान' के कामयाब संगीत के साथ ही खय्याम का करियर भी परवान चढ़ा और बॉलीवुड में उन्होंने अपने लिए खास जगह बनाई.