नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के काम की हर जगह तारीफ हो रही है. ऐसे में देश में ही नहीं विदेश में भी उनके नाम का डंका बज चुका है...
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों वेब सीरीज से लेकर सिनेमा तक में छाए हुए हैं. उनके काम की हर जगह तारीफ हो रही है. ऐसे में देश में ही नहीं विदेश में भी उनके नाम का डंका बज चुका है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को सिनेमा में उनके योगदान के लिए कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
उन्हें यह पुरस्कार रविवार को वेल्स (ब्रिटेन) के काउंसिल जनरल मिक एंटोनिव द्वारा प्रदान किया गया. इस खबर को अपने प्रशंसकों संग साझा करने के लिए नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मुझे इस प्रतिष्ठित गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए वेल्स (यूके) के काउंसिल जनरल मिस्टर मिक एंटोनिव और कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को धन्यवाद."
Congratulations #DameJudiDench on receiving the Lifetime Achievement award, Thank You Mr. @MickAntoniw1 the Counsel General of Wales,UK & "Cardiff International Film Festival" for bestowing me with the prestigious Golden Dragon Award. pic.twitter.com/lYGxpiKYPz
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 29, 2019
इस समारोह में दिग्गज अभिनेत्री ज्यूडी डेंच को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला.
नवाज ने आगे लिखा, "लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए ज्यूडी डेंच को बधाई."
काम की बात करें, तो आने वाले समय में नवाज फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आएंगे. (इनपुट आईएएनएस से भी)
ये वीडियो भी देखें: