नवाजुद्दीन सिद्धीकी को कार्डिफ फिल्म फेस्टिवल में मिला सम्मान, लिखी भावुक पोस्ट
Advertisement
trendingNow1591140

नवाजुद्दीन सिद्धीकी को कार्डिफ फिल्म फेस्टिवल में मिला सम्मान, लिखी भावुक पोस्ट

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के काम की हर जगह तारीफ हो रही है. ऐसे में देश में ही नहीं विदेश में भी उनके नाम का डंका बज चुका है...

नवाजुद्दीन सिद्धीकी को कार्डिफ फिल्म फेस्टिवल में मिला सम्मान, लिखी भावुक पोस्ट

नई दिल्ली: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों वेब सीरीज से लेकर सिनेमा तक में छाए हुए हैं. उनके काम की हर जगह तारीफ हो रही है. ऐसे में देश में ही नहीं विदेश में भी उनके नाम का डंका बज चुका है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को सिनेमा में उनके योगदान के लिए कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 

उन्हें यह पुरस्कार रविवार को वेल्स (ब्रिटेन) के काउंसिल जनरल मिक एंटोनिव द्वारा प्रदान किया गया. इस खबर को अपने प्रशंसकों संग साझा करने के लिए नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मुझे इस प्रतिष्ठित गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए वेल्स (यूके) के काउंसिल जनरल मिस्टर मिक एंटोनिव और कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को धन्यवाद."

इस समारोह में दिग्गज अभिनेत्री ज्यूडी डेंच को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला.

नवाज ने आगे लिखा, "लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए ज्यूडी डेंच को बधाई."

काम की बात करें, तो आने वाले समय में नवाज फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आएंगे. (इनपुट आईएएनएस से भी)

ये वीडियो भी देखें:

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news