रील और रियल लाइफ में सुपरहिट जोड़ी के रूप में जाने जाने वाले ऋषि कपूर और नीतू कपूर की पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा जानकर आपको भी काफी हैरत होगी...
Trending Photos
नई दिल्ली: ऋषि कपूर और नीतू कपूर (सिंह) की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में में शुमार हैं. इन दोनों ने एक साथ तकरीबन 40 साल का सफर तय किया है. कई प्यार करने वाले इन्हें देखकर इंस्प्रेशन लेते हैं. लेकिन आपको जानकार हैरत होगी कि इन दोनों की पहली मुलाकात बहुत बेकार थी. नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में उस दौर के दिलचस्प किस्सों से पर्दा उठाते हुए अपनी लवस्टोरी का यह राज खोला है.
बीते लंबे समय से नीतू पति ऋषि कपूर के इलाज के सिलसिले में देश से बाहर हैं. लेकिन हाल ही में नीतू कपूर ने अन्नू कपूर के साथ के रेडियो शो के लिए उनसे बात की, इसी बातचीत में नीतू ने अपने प्यार और पहली मुलाकात का जिक्र किया. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम की खबर के अनुसार नीतू सिंह ने इस मुलाकात को जिस अंदाज में बताया है हर पढ़ने वाले को यह लवस्टोरी फिल्मी कहानी लग सकती है.
नीतू कपूर ने कहा, 'मेरी ऋषि के साथ पहली मुलाकात बहुत ही बुरी या कहिए तो खराब थी. वह हर किसी का मजाक उड़ाते थे, जब मैं मेक अप और कपड़े पहनकर सेट पर आती थी तो वो मुझे भी चिढ़ाते थे. मैं उनकी ऐसी हरकत से काफी नाराज हो जाती थी.' आगे नीतू ने कहा कि 'मुझे वह बिगड़ैल इंसान लगते थे जो हर किसी से मजे लेते और इसी वजह से मैं गुस्सा हो जाती थी.'
ऐसी मिली एक के बाद एक फिल्में
दोनों की जोड़ी रील लाइफ में भी काफी बार दोहराई गई और हिट भी हुई. ऋषि कपूर के साथ आईं इन लगातार फिल्मों की वजह भी नीतू ने बताई. उन्होंने कह, 'बॉबी के हिट होने के बाद डिंपल कपाड़िया ने शादी करके फिल्मों से दूरी बना ली थी. ऋषि के साथ काम करने को कोई हीरोइन नहीं बची थी क्योंकि सब उनसे बड़ी थी. मैं बहुत छोटी थी तो मुझे उनके साथ काम करने के लिए काफी सारी फिल्में ऑफर होने लगी थी.’
ऐसे किया प्रपोज
नीतू ने ऋषि के शादी वाले प्रपोजल के बारे में भी बड़े ही मजेदार किस्से को यहां शेयर किया. उन्होंने बताया, 'कई फिल्में हिट होने के बाद मैं लगातार फिल्में साइन कर रही थी. इसके बाद ऋषि जी ने मुझसे कहा कि तुम इतनी फिल्में साइन कर रही हो क्या तुम्हें शादी नहीं करनी है? मैंने उनसे कहा कि शादी के लिए कोई लड़का भी होना चाहिए तो उन्होंने कहा, मैं हूं न.'
बता दें कि जल्द ही ऋषि कपूर फिल्म 'झूठा कहीं का' में नजर आने वाले हैं. यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसके गाने और ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है.