नीतू कपूर ने रणबीर कपूर और पति ऋषि कपूर का एक वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में पत्नी के साथ अपने इलाज के आखिरी पड़ाव पर हैं. इस बीच एक्टर से मिलने के लिए फैमिली और फ्रेंड्स के अलावा इंडस्ट्री के लोग भी पहुंचते रहते हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस नीतू कपूर भी फैंस के साथ अपना और पति का हाल शेयर करती रहती हैं. इसी बीच नीतू कपूर ने रणबीर कपूर और पति ऋषि कपूर का एक वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
रणबीर और ऋषि की तुलना करते हुए नीतू ले लिखा कि जैसा पिता वैसा ही बेटा. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में ऋषि कपूर 'चांदनी' के गाने 'तेरे मेरे होठों पे' के साथ फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में इसी गाने पर रणबीर परफॉर्मेंस दे रहे हैं.
ऋषि कपूर ने बताया बेटा रणबीर और पत्नी नीतू बने ढाल, ऐसे जीती कैंसर के खिलाफ जंग
बता दें कि ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सोशल मीडिया पर कितनी एक्टिव हैं यह बात तो किसी से छिपी नहीं. पिछले दिनों 61 वर्षीय अभिनेत्री ने ऋषि की बचपन की और अभी की हालिया तस्वीर को साझा किया. इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा कि यह तस्वीरें साबित करती हैं कि फेसएप कितना अतिश्योक्तिपूर्ण है.