नई दिल्ली: बॉलीवुड की रीमिक्स क्वीन कहलाने वालीं सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. दो महीने पहले ही उन्होंने सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) से शादी की है. रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोगों को इनके रिश्ते की चिंता हो रही है. क्योंकि शादी के इतने समय बाद पता चला है कि नेहा कक्कड़ अपने पति की एक्स से काफी जलती हैं.
जैसा कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने नए-नए वीडियोज शेयर करती रहती हैं. तो इस बार भी यह वीडियो नेहा की वॉल पर ही नजर आ रहा है. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का यह नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखिए यह वीडियो...
इस वीडियो में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. ऐसे ही मस्ती करते करते नेहा अपने पति की एक्स गर्लफ्रेंड को खास मैसेज भेज देती हैं. नेहा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'एक्स कॉलिंग? अच्छा? कर तू कॉल फिर बताती हूं. हीहीही रोहनप्रीत मुझे ये गाना काफी पसंद है.'
दरअसल नेहा कक्कड़ इस वीडियो में जिस गाने पर मस्ती कर रही हैं, उसके सिंगर रोहनप्रीत सिंह ही हैं. बीते दिनों दोनों का गाना 'ख्याल रखा कर' सामने आया था. यह गाना लोगों को बहुत पसंद आया, गाने के वीडियो में नेहा कक्कड़ ने डबल रोल प्ले किया है.