Tik Tok पर वायरल हुआ नेहा कक्कड़ का अंदाज, दिलों पर छा गईं 'स्लो मोशन में'
नेहा का अंदाज उनके फैंस को इतना पसंद आता है कि उनका हर वीडियो सामने आते ही वायरल हो जाता है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने गानों के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया पर छाए वीडियोज के कारण भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. नेहा का अंदाज उनके फैंस को इतना पसंद आता है कि उनका हर वीडियो सामने आते ही वायरल हो जाता है. अब नेहा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो चला है जिसे देखकर आप भी उनकी अदाओं पर फिदा हुए बिना नहीं रह सकेंगे.
इस वीडियो में नेहा एक बालकनी में खड़ी नजर आ रही हैं. यह वीडियो तीन गानों को मिलाकर बनाया गया है. वीडियो में एक बार फिर नेहा अपने पुराने मस्तीभरे अंदाज में लिप्सिंग करती बड़ी ही क्यूट दिख रही हैं. यह वीडियो इतना पसंद किया जा रहा है कि अब तक इसे 2.3 मिलियन लोग देख चुके हैं. देखिए यह वीडियो...
इस वीडियो की वाइस की बात करें तो पहले सवाल पूछा जाता है गाड़ी कैसे चला रहा था तू? जिसके जवाब में गाना आता है नेहा के भाई टोनी कक्कड़ का सॉन्ग 'धीमे धीमे...', इसी तरह तीन सवालों के जवाब में तीन गानों पर नेहा का जबरदस्त अंदाज सामने आता है. जब लास्ट में 'भारत' का सॉन्ग 'स्लो मोशन' सामने आता है तो नेहा एक सॉफ्ट टॉय के साथ गजब के एक्सप्रेशन देती नजर आती हैं.
बता दें कि नेहा लगातार अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ी रहती हैं. आए दिन अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ वह टिक टॉक और इंस्टग्राम पर मस्ती भरे वीडियोज शेयर करती रहती हैं.