नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'द बॉडी (The Body)' को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भी नजर आने वाले हैं. मंगलवार को ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म के नए पोस्टर को शेयर किए, जिसमें वह इमरान हाशमी के साथ हाथों में टॉर्च पकड़े नजर आ रहे हैं.
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 19, 2019
13 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि 'द बॉडी' एक स्पेनिश फिल्म है. साल 2012 में आई स्पेनिश क्राइम थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर ओरियल पॉलो हैं. अब बॉलीवुड में इसी फिल्म का रीमेक बनाया गया है. बॉलीवुड की 'द बॉडीः इज मिसिंग' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. यह फिल्म आगामी 13 दिसंबर को रिलीज होगी. इसे जीतू जोसेफ ने निर्देशित किया है. हाल ही में रिलीज हुए एस फिल्म के ट्रेलर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर अब तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आप भी देखिए फिल्म का ट्रेलर...
फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शवगृह से गायब हुए एक मृतदेह की तलाश रहती है. फिल्म में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर के अलावा शोभिता धुलिपाला और वेदिका भी अहम भमिकाओं में हैं.
ये वीडियो भी देखें: