Nia Sharma ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से आग लगा दी है. इन तस्वीरों में निया शर्मा ने कैमरे के सामने ऐसे किलर पोज दे रही हैं. इन तस्वीरों को एक्ट्रेस ने जैसे ही शेयर किया तो वो देखते ही देखते वायरल हो गईं.
Trending Photos
Nia Sharma Look: अपने कातिलाना लुक से लाखों दिलों पर छुरियां चलाने वाली निया शर्मा (Nia Sharma) की लेटेस्ट फोटोज ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक कलर का जंपसूट पहने हुई हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने जैसे ही इस जंपसूट को पहनकर काउच पर बैठकर फोटोज खिंचवाईं तो उनकी ड्रेस का ऐसा लुक सामने आया जिसे देखकर आप चकरा जाएंगे. इन फोटो में एक्ट्रेस की एक तरफ से ड्रेस ट्रांसपेरेंट है.
दिखाया किलर लुक
इन तस्वीरों में निया शर्मा ब्लैक कलर की डीपनेक ड्रेस पहने नजर आईं. एक्ट्रेस की ये ड्रेस ना केवल डीपनेक है बल्कि एक्ट्रेस ने इसे ब्रालेस होकर भी पहना है. निया ने इस किलर लुक वाली ड्रेस के साथ सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक किलर पोज दिए. जिसमें सब कुछ कैमरे के सामने कैद हो गया.
एक तरफ से गायब है कपड़ा
निया शर्मा की ये ड्रेस काफी ज्यादा टाइट है. इस टाइट ड्रेस को पहनकर एक्ट्रेस काउच पर जैसे ही बैठी तो पोज देने लगीं. इस दौरान निया की इस ड्रेस में पैर के साइड एक तरफ से केवल नेट लगा हुआ है और फोटोज में आरपार दिख रहा है. इन तस्वीरों में निया काफी हॉट और बोल्ड लग रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए निया रेड कलर की सुर्ख लिपस्टिक लगाई हुई हैं.
दुबई से शेयर की फोटोज
निया शर्मा इस वक्त दुबई में हैं और वहीं से ये तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को निया ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'उठो...रेडी हो और पार्टी करो और फिर इसे रिपीट करो.' निया ने इन तस्वीरों को जैसे ही शेयर किया तो वो देखते ही देखते वायरल हो गईं. निया की इन तस्वीरों पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें, निया शर्मा टीवी शोज के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.