पिछले दिनों जहां स्विट्जरलेंड की बर्फीली वादियों में थे निक-प्रियंका तो अब समुद्र तट पर मना रहे हैं हनीमून
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास पिछले साल अपनी शादी के बाद से लेकिन अब तक सुर्खियों पर छाए हैं. दो इंटरनेशनल स्टार्स वाला यह जोड़ा लंबे समय के लिए छुट्टियों के मूड में है. एक महीने तक दोनों की शादी के अलग-अलग रिसेप्शन ने दोनों को थका दिया तो अब ये दोनों पूरी दुनिया घूमकर रिलेक्स करने के इरादे में नजर आ रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने शादी के बाद कुछ दिन के लिए काम से ब्रेक ले लिया है. दोनों ने पहले लंदन में क्रिसमस मनाया फिर नया साल सेलीब्रेट करने के लिए स्विट्जरलैंड गए. अब प्रियंका और निक कैरेबियन में हनीमून मनाने जा पहुंचे हैं.
मस्ती करते प्रियंका-निक की कुछ तस्वीरें और वीडियो इस समय वायरल हो चुके हैं. जहां देर रात निक ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें निक हाथ में सिगार पकड़े हैं वहीं प्रियंका उनके साथ पोज दे रही हैं.
लेकिन इस तस्वीर के साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें प्रियंका काफी बोल्ड अंदाज में समंदर किनारे झूला झूल रही हैं. प्रियंका का यह अंदाज इतना दिलकश है कि निक से रहा नहीं गया और वह अपनी प्यारी पत्नी का वीडियो बनाने लगे. देखिए यह वीडियो...
अब यह वीडियो जब निक प्रियंका के फैंस के सामने आया है तो हर कोई इसे शेयर करना चाहता है. बता दें कि पहले जोनास परिवार ने बड़ी धूमधाम से लंदन में क्रिसमस मनाया तो निक और प्रियंका की मस्ती भरी तस्वीरों ने सबको अट्रेक्ट किया. उसके बाद स्विट्जरलेंड की फैमली ट्रिप की तस्वीरों ने भी इंटरनेट पर आग लगा दी. अब समुद्र किनारे यह न्यूली मैरिड कपल सबका ध्यान खींच रहा है.