Nitu Chandra Revealed: अंदर से टूट चुकी हैं फ्लॉप करियर से दुखी नीतू चंद्रा,बोलीं- कई बार मन में आता है कि...
Nitu Chandra on her Flop Career: नीतू चंद्रा को बॉलीवुड में 19 साल हो चुके हैं. हिंदी फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने साउथ सिनेमा में भी खूब काम किया. लेकिन सालों बाद अब नीतू ने फ्लॉप करियर पर अपना दुख बयां किया है.
Nitu Chandra on her Failure: मायानगरी में बड़े-बड़े सपने लेकर ना जाने कितने नौजवान रोजाना आते हैं लेकिन किसी का सपना पूरा नहीं हो पाता. सफलता नहीं मिल पाने से कुछ निराश होते हैं तो कोई करियर की राह ही बदल लेता है. एक्ट्रेस नीतू चंद्रा (Nitu Chandra) भी उन्हीं में से एक हैं जो लाख कोशिशों के बाद भी इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल नहीं कर सकीं जिसकी हर किसी को चाह होती हैं. नतीजा...वो निराश होती गईं और अब सालों बाद उन्होंने इंडस्ट्री से मिले इस जख्म को बयां किया है.
नेशनल अवॉर्ड विजेताओं संग किया काम
नीतू चंद्रा ने अपने करियर पर खुलकर बात करते हुए कहा कि ऐसी फिल्मों में काम किया है जिनके मेकर्स राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रह चुके हैं. इसके बावजूद उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई जिसका उन्हें काफी दुख भी है. नीतू हाल ही में हुए इस इंटरव्यू में काफी भावुक भी नजर आईं. उन्होंने सालों से दिल में दबी बातों को बयां कर दिया. नीतू ने इस दौरान जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात कही ये थी कि कई बार लगता है कि उन्हें सुसाइड कर लेनी चाहिए. नीतू के मुताबिक क्या लोग उन्हें तभी जानेंगे जब वो कोई इस तरह का कदम उठा लेंगी. हालांकि इस मामले में उन्हें उनक परिवार अकेला फील होने नहीं देता.
नीतू चंद्रा ने ये भी बताया कि उनका मां उनका परिवार हमेशा उनके साथ हैं. वो हमेशा यही कहती हैं कि जहां से वो ताल्लुक रखती हैं वहां से किसी भी लड़की ने वो मुकाम हासिल नहीं किया जो नीतू चंद्रा ने किया है. लेकिन फिर भी नीतू कई बार हिम्मत हार जाती हैं.
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं नीतू
साल 2003 में नीतू चंद्रा ने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर का आगाज किया था. वो तेलुगू मूवी तेजू में नजर आई थीं. इसके बाद वो गरम मसाला, गोदावरी, ट्रैफिक सिग्नल, ओए लकी-लकी ओए, सत्यमेव जयते, सदियां जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इनमें साउथ और बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं लेकिन नीतू की कोई भी फिल्म दर्शकों पर वो छाप नहीं छोड सकी जिसकी उन्हें चाह थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर