Photo: न सारा अली खान न इब्राहिम, ये है मम्‍मी अमृता सिंह का सबसे प्‍यारा 'बच्‍चा'
Advertisement
trendingNow1568141

Photo: न सारा अली खान न इब्राहिम, ये है मम्‍मी अमृता सिंह का सबसे प्‍यारा 'बच्‍चा'

 सारा अली खान इन दिनों वरुण धवन के साथ फिल्‍म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग कर रही हैं. यह निर्देशक डेविड धवन की इसी टाइटल की फिल्‍म का रीमेक है. 

फोटो साभार @saraalikhan/Instagram

नई दिल्‍ली: एक्‍ट्रेस सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा खुलासा कर दिया है. सारा की मम्‍मी अमृता सिंह यूं तो अपनी बेटी और बेटे इब्राहिम को काफी प्‍यार करती हैं, लेकिन इसके बाद भी यह दोनों उनके फेवरिट बच्‍चे नहीं हैं. बल्कि उनका फेवरिट बच्‍चा है फफी सिंह. जी हां, इस बात का खुलासा खुद सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर किया है. ये फफी सिंह कोई और नहीं बल्कि सारा का पेट डॉग है. 

सारा अली खान ने एक बेहद क्‍यूट फोटो शेयर करते हुए यह बात लिखी है. सारा ने फफी का फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'Live Laugh Bark. मिलिए मम्‍मी के सबसे प्‍यारे बच्‍चे से..'. इस फोटो में फफी के आसपास इब्राहिम, सारा और अमृता के नाम के लिखे हुए कुशन्‍स भी नजर आ रहे हैं. सारा ने जैसे ही यह तस्‍वीर शेयर की, महज 2 घंटे में ही 4 लाख से ज्‍यादा लोगों ने इसे लाइक किया. आप भी देखें ये तस्‍वीर. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

LiveLaugh Bark Meet Mommy’s Favourite Child #woof #fuffysingh #dogbrother

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

बता दें कि सारा अली खान इन दिनों वरुण धवन के साथ फिल्‍म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग कर रही हैं. यह निर्देशक डेविड धवन की इसी टाइटल की फिल्‍म का रीमेक है.

इससे पहले सारा ने कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज अली की फिल्‍म 'लव आजकल 2' की शूटिंग पूरी की है. 

बॉलीवुड की अन्‍य खबरें यहां पढ़ें

Trending news