38 फिल्मों के बाद, अब हुआ प्रीति जिंटा का यह सपना पूरा...
Advertisement

38 फिल्मों के बाद, अब हुआ प्रीति जिंटा का यह सपना पूरा...

लंबे समय के बाद कर रही हैं स्क्रीन पर वापसी, इस फिल्म में प्रीति अपनी पिछली सारी फिल्मों से कुछ अलग नजर आने वाली हैं, अपने रोल को लेकर बताईं कई बातें 

बहुत उत्साहित हैं प्रीति, फोटो साभार: ट्विटर @realpreityzinta

मुंबई: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक प्रीति जिंटा लंबे अर्से के  बाद फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. प्रीति इस फिल्म के लिए काफी excited हैं. प्रीति ने कहा, 'मैं इस देसी करैक्टर को काफी एन्जॉय कर रही हूं. पर जब शूट चल रही थी, तब तक मैं काफी नर्वस थी. मैंने 38 फिल्मस की है, पर आज तक ऐसा किरदार नहीं किया.' 

प्रीति जिंटा ने अपने कैरियर में फिल्मों को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट किया है लेकिन उनकी देसी और देहाती किरदार निभाने की इच्छा पूरी न हो सकी. प्रीति जिंटा ने बताया, 'कभी किसी ने ऐसा रोल ऑफर नहीं किया, किसी ने ऐसे रोल के लिए मुझ पर भरोसा नहीं किया, किसी ने सोचा भी नहीं की मैं ऐसा किरदार निभा सकती हूं. बजाए इसके, मुझे ऐसे रोले ऑफर किये जाते रहे हैं, जो स्ट्रांग हो, रिच हो, अर्बन हो. कोई मुझे देसी रोल नहीं दे रहा था, गरीबी वाले रोल भी कोई नहीं देता है.' 

fallback

जिस किरदार के लिए प्रीति ने इतना इंतज़ार किया, वो उन्हें मिला भी तो तब, जब वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी थी. प्रीति ने कहा, 'कोई भी मुझे देसी रोल नहीं दे रहा था. और फिर जब मैंने एक्टिंग छोड़ दी, तो यह करैक्टर मुझे ढूंढता चला आया. सनी देओल ने फिल्म के लिए एप्रोच किया. जब मैंने फिल्म सुनी, मुझे इतनी इंटरटेनिंग लगी. जब हम स्क्रिप्ट सुन रहे थे तो मैं हंस-हंस के मर गयी.' 

fallback
प्रीति आगे कहती हैं, 'फिर मुझे यह लगा कि क्या मैं कर पाऊंगी, हर इंसान को डाउट होता है, इतने सालों तक, इतने बड़े बड़े फिल्म मेकर ने कभी मुझ पर ट्रस्ट नहीं किया, ऐसे किसी किरदार के लिए, तो क्या मैं कर पाऊंगी.' 

बता दें कि यह फिल्म 23 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को नीरज पाठक ने निर्देशित किया है जिसके निर्माता सनी देओल, चिराग धारीवाल और फौजिया अर्शी हैं. 

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news