B'day : 52 साल के हुए ग्रैमी अवॉर्ड विजेता ए आर रहमान, जन्मदिन पर कही 'दिल की बात'
रहमान ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, अंग्रेजी और फारसी फिल्मों को कई चार्टबस्टर्स दिए हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: ग्रैमी और अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान के पास उपलब्धियों की एक लंबी सूची है. रविवार को 52 वर्ष के हुए रहमान वापस देने की इच्छा महसूस करते हैं और वह कुछ युवा पीढ़ी को तैयार करा चाहते हैं. रहमान ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, अंग्रेजी और फारसी फिल्मों को कई चार्टबस्टर्स दिए हैं. के.एम म्यूजिक कंजर्वेटरी के संस्थापक ने खुद को केवल संगीत तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि 'उर्वशी उर्वशी' के हिटमेकर ने 'ले मस्क' का निर्देशन भी किया.
यह पूछे जाने पर कि वह क्या हासिल करना चाहते हैं? रहमान ने कहा कि मैं वापस देने, कुछ युवा पीढ़ियों को तैयार करने और कुछ ऐसी चीजों को सीखने और निखारने में समय व्यतीत करने की इच्छा है, जिन्हें मैं नहीं जानता. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिभा की नई पीढ़ी को देखना वास्तव में सुखद है. इससे मुझे नई चीजें लिखने की प्रेरणा मिलती है. अपने 52वें जन्मदिन के बारे में उन्होंने कहा कि बस परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना है. मेरे बेटे ए.आर. अमीन का जन्मदिन भी आज ही है. आगामी फिल्म 'द फकीर ऑफ वेनिस' का गाना 'कबीर' रविवार को लॉन्च हुआ, जो उनके प्रशंसकों के लिए ट्रीट है.
VIDEO: हॉकी विश्व कप के लिए रहमान का गीत हुआ लॉन्च, जगा देगा देशभक्ति का जज्बा
गीत संत कबीर की एक कविता से हैं. यह एक फकीर की यात्रा और उस किरदार के साथ चीजों के विरोधाभास के बारे में है. उन्होंने कहा कि हमने सिक्किम में गाने की शूटिंग करने की कोशिश की थी, लेकिन मौसम ने हमारा साथ नहीं दिया. अभिनेता-फिल्मकार-गायक फरहान अख्तर के साथ यह रहमान की पहली फिल्म है.
‘The Fakir of Venice’ finally arrives in theatres 18th of Jan. Here’s the trailer of this quirky tale. Hope you like it. https://t.co/RhPAXBUnUN
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) January 3, 2019
रहमान ने कहा कि उनके साथ यह मेरी पहली फिल्म है. शेड्यूल और विभिन्न कारणों से हम पहले कभी एक साथ काम नहीं कर सके. एक कलाकार के रूप में वह (फरहान) बोल्ड हैं. 'द फकीर ऑफ वेनिस' में अन्नू कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं.
(इनपुट : IANS)