यूनाइटेड किंगडम को लेकर दिया विवादित बयान, हॉलीवुड स्टार जमीला जमील ने कही बड़ी बात!
Advertisement

यूनाइटेड किंगडम को लेकर दिया विवादित बयान, हॉलीवुड स्टार जमीला जमील ने कही बड़ी बात!

महिलाओं के बारे में बात करते हुए जमीला जमील ने कह दी इतनी बड़ी बात

यूनाइटेड किंगडम को लेकर दिया विवादित बयान, हॉलीवुड स्टार जमीला जमील ने कही बड़ी बात!

नई दिल्ली: अंग्रेजी अभिनेत्री, मॉडल और टेलीविजन पर्सनेलिटी जमीला जमील (Jameela Jamil) का मानना है कि चैट शो सम्राज्ञी ओपरा विंफ्रे (Oprah Winfrey) ने जो मुकाम हासिल किया है वो मुकाम वह कभी हासिल नहीं कर पाती अगर वह यूनाइटेड किंगडम में होती, क्योंकि देश में शोबिज में विविधता की कमी है. जमील (32) ने कहा कि यही कारण है कि उन्होंने ने भी टेलीविजन में करियर बनाने के लिए संयुक्त राज्य की ओर रूख किया.

  1. जमीला जमील ने खोली देश की पोल
  2. महिलाओं को लेकर दिया यह बयान
  3. लैंगिक भेदभाव को बताया आम बात
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jameela Jamil (@jameelajamilofficial) on

प्लेबॉय मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में जमील ने खुलासा करते हुए कहा, "हम अभी भी महिलाओं को ऐसी महत्वपूर्ण नौकरियां देने में पीछे हैं, जो लंबे समय तक चलने वाली, गरिमापूर्ण करियर का नेतृत्व करने वाली होती हैं, या फिर हमें ऐसी जगह ढकेल दिया जाता है, जहां हम मात्र यौन सामग्री से अधिक नहीं समझे जाते हैं, भले ही हम ऐसा चाहे या न चाहें. मुझे याद है जब मैं आज से पांच साल पहले अमेरिका आई थी, और मैंने (ब्लैक यूएस ब्रॉडकास्टर) रॉबिन रॉबर्ट्स द्वारा होस्ट किए गए 'गुड मॉनिर्ंग अमेरिका' को देखा था और यह अहसास हुआ कि ओपरा वास्तव में एक बड़ी डील (अमेरिका में) हैं. ब्रिटेन में ओपरा ऐसा कभी नहीं कर पातीं."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jameela Jamil (@jameelajamilofficial) on

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी मनोरंजन जगत के बारे में पहले विचार को साझा करते हुए अभिनेत्री ने आगे कहा, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं अमेरिकी टेलीविजन के सबसे बड़े शो में महिलाओं को पचासवें और साठ के दशक में अलग अलग रेस में देख रही थी. वह एक बड़ा पल था." (इनपुट IANS)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news