पाकिस्तान के कराची में दिखा गब्बर सिंह! सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo
topStories1hindi427627

पाकिस्तान के कराची में दिखा गब्बर सिंह! सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo

पाकिस्तान के कराची से एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में दिखाई दे रहा शख्स हू-ब-हू शोले के गब्बर सिंह यानी कि अमजद खान जैसा नजर आ रहा है. 

पाकिस्तान के कराची में दिखा गब्बर सिंह! सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo

कराची: ''यहां से पचास-पचास कोस दूर जब बच्चा रात को रोता है तो मां कहती है सो जा बेटे नहीं तो गब्बर आ जाएगा.'' शोले फिल्म का यह डायलॉग तो आपको याद ही होगा. इस डायलॉग और गब्बर सिंह को भला भूल भी कौन सकता है. शोले फिल्म के किरदारों ने भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों के दिलों पर छाप छोड़ा है. इस फिल्म के प्रशंसक पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी कम नहीं हैं. दरअसल, पाकिस्तान के कराची से एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में दिखाई दे रहा शख्स हू-ब-हू शोले के गब्बर सिंह यानी कि अमजद खान जैसा नजर आ रहा है. 


लाइव टीवी

Trending news