लॉस एंजेल्स में हुए एक इवेंट के दौरान के पाकिस्तानी महिला ने प्रियंका को पाखंडी बताया तो एक्ट्रेस ने इतना अच्छा जवाब दिया कि हॉल सीटियों और तालियों की आवाज से गूंज उठा.
Trending Photos
नई दिल्ली: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी काफी पापुलर हो चुकी हैं. प्रियंका अब एक ग्लोबल आइकन बनकर देश का नाम रोशन कर रही हैं. लॉस एंजेल्स में हुए एक इवेंट के दौरान के पाकिस्तानी महिला ने प्रियंका को पाखंडी बताया तो एक्ट्रेस ने इतना अच्छा जवाब दिया कि हॉल सीटियों और तालियों की आवाज से गूंज उठा. बता दें कि प्रियंका इन दिनों अपनी शादी और फैमिली टाइम को एंजॉय कर रही हैं. कुछ दिन पहले ही प्रियंका और निक की हॉलीडे फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
लास एंजेल्स में हुए ब्यूटीआइकन इवेंट के दौरान एक पाकिस्तानी महिला ने प्रियंका से सवाल करते हुए आप यून गुडविल ब्रांड एम्बेसडर हैं और आप अपने ट्विटर हैंडल पर इंडियन आर्मी को सपोर्ट करते हुए पाकिस्तान में न्यूक्लियर हमले को बढ़ावा दे रही हैं. जबकि आपका इससे कोई लेना देना नहीं है. एक पाकिस्तानी होने के नाते और मेरे ही जैसे न जाने कितने लाखों लोग आपके पॉपुलैरिटी बढ़ाने के पीछे रहे हैं. ऐसा करके आप पांखड़ी साबित हो रही हैं.
नेशनल अवॉर्ड की खबर पर भावुक हुईं प्रियंका चोपड़ा, 'पाणी' टीम की दिल खोलकर की तारीफ
That Pakistani girl who jumped @priyankachopra was very disrespectful! #BeautyconLA smh i was supposed to be the next one to ask a question but she ruined it for all pic.twitter.com/KrLWsLEACa
— Kadi (@ItsnotKadi) August 10, 2019
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने पूरा सवाल सुनने के बाद जवाब देते हुए कहा कि मेरे बहुत सारे फैंस हैं और पाकिस्तान में भी मेरे चाहने वालों की संख्या काफी है, उसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं भारत से हूं. जंग किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और न ही मैं इसके फेवर में हूं लेकिन मैं एक देशभक्त हूं. मैं माफी मांगती हूं अगर मेरी किसी बात से आपको दुख पहुंचा हो.