टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी बीते दिनों पारिवारिक विवाद के चलते सुर्खियों में थीं, वहीं अब पलक का नया वीडियो वायरल हो चला है...
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी बीते दिनों पारिवारिक विवाद के चलते सुर्खियों में थीं. पलक ने अपने सौतेले पति श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली पर मारपीट का आरोप लगाया था. लेकिन अब अब पलक अपने एक वीडियो के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं.
अब इस पारिवारिक विवाद का मामला लोगों ने पूरी तरह भूला भी नहीं पाया था और पलक ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे देखते ही लोगों ने पलक से सवाल करने शुरू कर दिए हैं. देखिए यह वीडियो...
इस वीडियो को पलक ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है. उन्होंने एक साथ दो वीडियोज पोस्ट किए हैं जिनमें वह अपनी ड्रेस को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. लेकिन जहां उनके इस जबरदस्त स्टाइल की कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ ने उनके इस पोस्ट पर उनकी खिंचाई करना शुरु कर दी है.
यहां एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, 'लगता है कि कपड़े नहीं हैं तुम्हारे पास इसलिए तो घर के परदे ही फाड़कर पहन लिए हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, '2-4 दिन पहले पब्लिसिटी के लिए इतना फैमिली ड्रामा और अब!'
बता दें कि 11 अगस्त को श्वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव कोहली की शिकायत पुलिस में की थी. उन्होंने अभिनव पर बेटी पलक के साथ मारपीट और घरेलू हिंसा को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद अभिनेव गिरफ्तार भी हुए थे.