पिछले दिनों खबर आई थी कि साइना नेहवाल की बायोपिक में परिणीति चोपड़ा ने श्रृद्धा कपूर को रिप्लेस कर दिया है, वहीं अब एक और फिल्म में परिणीति की एंट्री की खबर सामने आ रही है...
Trending Photos
नई दिल्ली: बीते दिनों खबर आई थी कि साइना नेहवाल की बायोपिक में परिणीति चोपड़ा ने श्रृद्धा कपूर को रिप्लेस कर दिया है, वहीं अब एक और फिल्म में परिणीति की एंट्री की खबर सामने आ रही है. परिणीति चोपड़ा हॉलीवुड की थ्रिलर फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी. निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी.
अभिनेत्री एक नशे की आदी, तलाकशुदा की भूमिका में होंगी जो एक गुमशुदा व्यक्ति की जांच के काम में शामिल होती है. हॉलीवुड की फिल्म में यह भूमिका एमिली ब्लंट ने निभायी है जिन्हें 2016 की फिल्म में बेहतरीन भूमिका के लिए आलोचकों की ओर काफी सराहना मिली थी.
ANNOUNCEMENT... Parineeti Chopra to star in the official Hindi remake of mystery-thriller TheGirlOnTheTrain... The film - not titled yet - starts in July 2019 in UK... Directed by Ribhu Dasgupta... Produced by Reliance Entertainment and Amblin Entertainment... 2020 release. pic.twitter.com/RybT3wt8Sh
taran adarsh taran adarsh April 24, 2019
परिणीति ने कहा कि दर्शक इस फिल्म में उन्हें एक अलग अवतार में देखेंगे. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मैं ऐसी भूमिकाएं करना चाहती हूं जिसमें दर्शकों ने मुझे पहले नहीं देखा हो. इसके लिए मुझे काफी तैयारी और होम वर्क करना होगा. यही वजह है कि ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ वास्तव में मेरे लिए पसंदीदा है. यह भूमिका एक शराबी और दुर्व्यवहार की शिकार एक महिला की है और मैंने पहले इस तरह की भूमिका पर्दे पर नही निभाई है.’
इस फिल्म का नाम अभी तक नहीं तय नहीं किया गया है. फिल्म की कहानी पाउला हॉकिन्स की 2015 में आई किताब पर आधारित है जिसका निर्देशन रिभु दासगुप्ता करेंगे. निर्देशक ने कहा कि वह परिणीति के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं. फिल्म का निर्माण रिलायंस इंटरटेनमेंट करेगी.