परिणीति ने की सानिया मिर्जा की जमकर तारीफ, कहा- 'आपके अंदर फरेब नहीं'
परिणीति ने लिखा, "आई लव यू. मुझे आप इसलिए पसंद हैं, क्योंकि आप इस फरेबी दुनिया में एक सच्ची इंसान हैं."
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का मानना है कि टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) एक अच्छी इंसान हैं और उनके अंदर फरेब नहीं है. परिणीति ने इंस्टाग्राम पर सानिया मिर्जा को उनके 33वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनकी तरीफ की. 15 नवंबर को सानिया मिर्जा का 33 साल पूरा हो गया. सानिया के साथ अपनी फोटो साझा करते हुए परिणीति ने लिखा, "आई लव यू. मुझे आप इसलिए पसंद हैं, क्योंकि आप इस फरेबी दुनिया में एक सच्ची इंसान हैं. आप हमेशा जमीन से जुड़ी रहती हैं, आपके पास एक अच्छा दिल है, आप अकेले अपने दम पर ऊंचाइयों पर पहुंची हैं और आप काफी फनी भी हैं. मुझे आप इसलिए भी पसंद हैं, क्योंकि आपके सामने मुझे कुछ और बनने की जरूरत नहीं है."
परिणीति ने लिखा, "मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं. मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद! जन्मदिन मुबारक हो सानू!" सानिया ने भी इसका जवाब देते हुए लिखा, "मैं भी आपसे बहुत प्यार करती हूं." परिणीति के अलावा, हुमा कुरेशी, फराह खान और नेहा धूपिया ने भी सानिया को जन्मदिन की बधाई दी. बता दें, परिणीति चोपड़ा नवी मुंबई के रामशेथ ठाकुर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आगामी बायोपिक 'साइना' की शूटिंग व अभ्यास के लिए पूरे 15 दिन बिताएंगी. ऐसा वह अपने यात्रा के समय में कटौती के मद्देनजर करेंगी. परिणीति ने कहा कि साइना नेहवाल की जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग के लिए बैडमिंटन खेल में सुधार करना उनके लिए महत्वपूर्ण है.
परिणीति ने कहा कि वह घर से लोकेशन तक जाने-आने में कम से कम चार से पांच घंटे बर्बाद होंगे. हाल ही में परिणीति ने कहा, "हमने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ठहरने का निर्णय लिया है, क्योंकि मैं प्रशिक्षण ले सकती हूं और शूट भी इसी लोकेशन पर है. मेरे लिए मेरे खेल को बेहतर बनाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैं उनक हिस्सों की शूटिंग से पहले खुद को परफेक्ट करना चाहती हूं, जिसमें मुझे 'साइना' की तरह खेलना है." परिणीति बेसिक रूप में रह रही है और उनकी पहुंच सिर्फ वहां की सुविधाओं तक है. अभिनेत्री के साथ खाना बनाने के लिए विशेष रसोइयां हैं, जो उनके मौजूदा आहार पालन का खास ख्याल रख रहा है.
ये वीडियो भी देखें:
More Stories