नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म जगत के लिए सबसे अच्छी खबर सामने आई है. अब हिन्दी फिल्मों की तरह भोजपुरी फिल्मों को भी यूट्यूब पर ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसी क्रम में हैप्पी फिल्म्स के बैनर तले बनी पवन सिंह की फिल्म 'पवन राजा' यूट्यूब पर अब तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें, यह फिल्म पिछले साल छठ के शुभ अवसर पर पूरे देश में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बिजेनस का नया रिकॉर्ड हासिल किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजपुरी फिल्म जगत के लिए बना नया रिकॉर्ड 
महज 17 दिनों के अंदर यूट्यूब पर इस फिल्म को मिले एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज भोजपुरी फिल्म जगत के लिए एक नया रिकॉर्ड है. सुपरस्टार पवन सिंह के निजी जीवन संघर्ष के ऊपर फिल्माई गई फिल्म के निर्माता धनंजय सिंह हैं, जबकि निर्देशक अरविंद चौबे हैं. हालांकि फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर, संगीत अभिनाश झा घुंघरू, डीओपी देवेंद्र तिवारी, संकलन दीपक जऊल का हैं.



गौरतलब है कि पवन सिंह और निर्देशक अरविंद चौबे की जोड़ी हमेशा कुछ नया करने की कोशिश में रहती है. वे एक दूसरे के लिए हमेशा लकी साबित होते हैं. बरहाल इस सफलता को लेकर टीम के सभी लोग उत्साहित हैं. फिल्म उद्योग में एक गौरवता का विषय बना हुआ है. इस फिल्म में पवन सिंह के अलावा अक्षरा सिंह, बृजेश त्रिपाठी, आयज खान, देव सिंह, सुशील सिंह, आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिकाओं में हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें