Payal Ghosh जल्द ही अनुराग कश्यप के खिलाफ कर सकती हैं शिकायत
Advertisement
trendingNow1751345

Payal Ghosh जल्द ही अनुराग कश्यप के खिलाफ कर सकती हैं शिकायत

पायल का आरोप है कि अनुराग कश्यप ने उनके साथ यौन शोषण किया.

Payal Ghosh जल्द ही अनुराग कश्यप के खिलाफ कर सकती हैं शिकायत

नई दिल्ली:  अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने बीती रात एक ट्वीट करके हंगामा मचा दिया है. उन्होंने यह दावा किया है कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने उनके साथ एक बार छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. वहीं अब खबर आ रही है कि पायल घोष जल्द ही अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती हैं. खबर के अनुसार पायल मुंबई के ओशिविरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर सकती हैं.

पायल का आरोप है कि अनुराग कश्यप ने उनके साथ यौन शोषण किया. उन्होंने कहा कि वह उनके सामने न्यूड हो गए थे और उन्होंने उनके साथ अंतरंग होने की कोशिश की थी. एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने 2014 में हुई घटना के बारे में खुलासा किया. पायल ने बताया, 'मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप ने 2014 में मेरे साथ छेड़छाड़ की थी. निर्देशक ने मुझे बताया कि जो लड़कियों उनके साथ काम करती हैं वे उनके साथ 'गाला टाइम' बिताते हैं.'

इतनी देर से चुप्पी तोड़ने को लेकर पायल ने कहा, 'मैंने कई बार इस बारे में बोलना चाहा लेकिन मेरे परिवार और करीबी दोस्तों ने मुझे चुप रहने के लिए कहा ताकि भविष्य में मुझे किसी तरह की समस्या न हो. लेकिन हमें ऐसे लोगों की बात करनी चाहिए तो अपनी पोजीशन का दुरुपयोग करते हैं.'

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news