अकाली दल के विधायक सिरसा ने चलाया #UdtaBollywood, सपोर्ट में आईं पायल रोहतगी
topStories1hindi557626

अकाली दल के विधायक सिरसा ने चलाया #UdtaBollywood, सपोर्ट में आईं पायल रोहतगी

करण जौहर की पार्टी का वायरल वीडियो अब सेलिब्रेटी के सिर का दर्द बनता जा रहा है. अकाली दल के विधायक मनजिंदर एस. सिरसा ने दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर सहित बॉलीवुड कलाकारों की निंदा की है. 

अकाली दल के विधायक सिरसा ने चलाया #UdtaBollywood, सपोर्ट में आईं पायल रोहतगी

नई दिल्ली: करण जौहर की पार्टी का वायरल वीडियो अब देशभर में मुद्दा बनकर फैल गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस ट्रोल कर रहे हैं और अपने फेवरेट सेलेब्स से सवाल पूछ रहे हैं. इसी अकाली दल के विधायक मनजिंदर एस. सिरसा इस बात से बेहद निराश हैं कि उनके राज्य पंजाब को बॉलीवुड द्वारा बनाई गई फिल्म 'उड़ता पंजाब' में ड्रग्स हेवन के तौर पर दिखाया गया. अब उन्होंने दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर सहित बॉलीवुड कलाकारों की निंदा की और अपनी बात से पीछे हटने से भी इंकार कर दिया है. इसी बीच एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने सिरसा का सपोर्ट किया है. 


लाइव टीवी

Trending news