जन आंदोलन में बदल रही सुशांत केस में CBI जांच की मांग, सोशल मीडिया पर छाईं ये तस्वीरें
Advertisement

जन आंदोलन में बदल रही सुशांत केस में CBI जांच की मांग, सोशल मीडिया पर छाईं ये तस्वीरें

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन की सीबीआई जांच की मांग को लेकर देशभर में लगातार आवाज बुंलद हो रही है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर देशभर में लगातार आवाज बुलंद हो रही है. सुशांत के निधन के बाद से ही उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो लगातार शेयर कर उन्हें अब तक याद कर रहे हैं. इसी क्रम में देश भर में 'जस्टिस फॉर सुशांत' के बैनर तले इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर व्‍यापक प्रदर्शन हुआ. इसके बाद सुशांत के फैंस ने ट्विटर पर #JanAndolan4SSR को ट्रेंड करवाना शुरू कर दिया. देखिए ट्वीट...

  1. सुशांत सिंह राजपूत के निधन की सीबीआई जांच की मांग को लेकर देशभर में लगातार आवाज बुंलद हो रही है
  2. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी
  3. सुशांत ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. खबरों की मानें तो सुशांत सिंह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. जब से उनकी मौत की खबर आई है, कई लोगों का यह भी मानना है कि यह केस उतना सीधा नहीं है जितना नजर आ रहा है. इस मामले में एक्ट्रेस रूपा गांगुली और एक्टर शेखर सुमन लगातार सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं. यहां तक कि अब भाजपा से राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सुशांत सुसाइड मामले में दखल दिया है. रूपा गांगुली और शेखर सुमन के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सुशांत सुसाइड मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news