नई दिल्ली: करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता शाहरुख खान आज अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने प्रशंसकों से गुजारिश की थी कि वे इस मुश्किल वक्त में उनके घर मन्नत के बाहर जमा न हों.
ये तस्वीरें शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर की हैं, जहां कोरोना काल में भी उनके कुछ फैन्स मन्नत के बाहर रुके हुए हैं. ये लोग बस एक बार अपने चहेते अभिनेता का दीदार करना चाहते हैं. हर बार के मुकाबले इस साल भीड़ काफी कम है, लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन पर शाहरुख की अपील का कोई फर्क नहीं पड़ा है.
Please I recommend nobody should collect in crowds. My birthday or wherever! Iss baar ka pyaar...thodha door se yaar. https://t.co/hANNv2VU0U
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2020
बॉलीवुड के किंग खान आज 55 साल के हो गए हैं. हर साल 2 नवंबर को उनके घर मन्नत के बाहर शाम से ही हजारों की संख्या में फैन्स जमा हो जाते हैं. वे तब तक खड़े रहते हैं जब तक वे अपने हीरो का दीदार नहीं कर लेते. शाहरुख भी अपने घर की बालकनी में आकर फैंस से रुबरु होते थे, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते मन्नत के बाहर, सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है. अगर एक्का दुक्का फैंस आ भी रहे तो पुलिस उन्हें समझा कर वापस भेज दे रही थी.
VIDEO
वहीं कुछ फैन्स ऐसे भी आ रहे हैं, जो शाहरुख की झलक पाए बिना वापस नहीं लौटना चाहते.
बता दें, इस बार शाहरुख ने फैन्स से पहले ही आग्रह किया था कि घर के बाहर जमा न हों. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि वे इस बार मन्नत के बाहर जमा न हो. मेरा जन्मदिन हो या कहीं भी...इस बार का प्यार थोड़ा दूर से यार.' फिर भी शाहरुख एक झलक पाने के लिए लोग पहुंच रहे थे, जिन्हें पुलिस समझा कर वापस भेज रही थी.
फिलहाल, लंबे समय से शाहरुख खान दुबाई में हैं, वहां वे अपनी टीम केकेआर को चियर करते स्टेडियम में देखे जाते हैं.
ये भी पढ़ें: HAPPY B'DAY: इन एक्ट्रेस से इश्क लड़ाकर रोमांस किंग बने Shahrukh Khan