मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए भी जानी जाती हैं. ऋचा अक्सर कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर से वह अपनी एक पोस्ट के कारण चर्चा में हैं. ऋचा ने एक ट्वीट में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को सलाह दी है. इस पोस्ट पर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
ऋचा ने ट्वीट में लिखा- आरबीआई सभी की EMI को खारिज क्यों नहीं कर देता? ऋचा ने भारतीय रिजर्व बैंक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है. ऋचा की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Why can't @RBI also write off everyone's EMIs?
— TheRichaChadha (@RichaChadha) April 28, 2020
एक यूजर ने लिखा- देखो, दिमाग की बातें कौन कर रहा है? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- जितना दिमाग है उतना ही लगाओ. एक यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा- आप अपनी फिल्म को फ्री में क्यों रिलीज नहीं करती हैं? आप अपनी फीस क्यों लेती हैं? एक ट्विटर यूजर ने लिखा- अगर आपकी कोई किस्त पेडिंग है, तो मैं भर दूं.
ये भी पढ़ें- Lockdown ने तोड़ी किसानों की कमर, इस कारण अपनी फसल उजाड़ने के लिए मजबूर हुए किसान
निजी जिंदगी की बात करें तो ऋचा चड्ढा इन दिनों अभिनेता अली फजल के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों लॉकडाउन हटने के बाद शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं. फिल्मों की बात करें तो ऋचा को कंगना रनौत स्टारर 'पंगा', 'सेक्शन 375' और 'लव सोनिया' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' है.
LIVE TV