नुसरत जहां को टक्कर दे रही हैं TMC की नई कैंडिडेट Sayantika Banerjee- देखें PHOTOS

इन दिनों पूरे देश की निगाह बंगाल चुनाव पर टिकी हैं, हर दिन बंगाल चुनाव में गहमा-गहमी बढ़ती जा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर तब भूचाल आ गया जब TMC में बंगाली सिनेमा इंडस्ट्री (Bengali Film Industry) की जानी मानी अभिनेत्री सायंतिका बैनर्जी (Sayantika Banerjee) की एंट्री हुई. आइए जानते हैं कि कौन हैं सायंतिका बैनर्जी...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 16 Mar 2021-7:57 am,
1/7

TMC ज्वाइन करते ही बनीं उम्मीदवार

सायंतिका ने चुनावी माहौल के बीच TMC की सदस्यता ली है, जिसके साथ ही उन्हें बांकुरा से विधायक पद का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया है.  (फोटो साभार: Instagram@SayantikaBanerjee)

2/7

बीते दिन हुई TMC में शामिल

बंगाली एक्ट्रेस सायंतिका बैनर्जी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गईं. (फोटो साभार: Instagram@SayantikaBanerjee)

3/7

पार्थ चटर्जी भी थे साथ

वह पार्टी नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और अन्य नेताओं की उपस्थिति में टीएमसी में शामिल हुईं. (फोटो साभार: Instagram@SayantikaBanerjee)

4/7

कही ये बात

सायंतिका बैनर्जी ने कहा, 'मैं पिछले 10 वर्षों से दीदी के साथ थी लेकिन आज मैं आधिकारिक तौर पर टीएमसी में शामिल हो गई. मैं बंगाल की जनता से हमारे और दीदी के साथ रहने का अनुरोध करती हूं.'  (फोटो साभार: Instagram@SayantikaBanerjee)

5/7

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग से भी जुड़ा था नाम

सायंतिका सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) में बंगाल टाइगर्स की ब्रांड एंबेसडर रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@SayantikaBanerjee)

6/7

क्लासिकल डांसर भी हैं

वह एक जबरदस्त क्लासिकल डांसर भी हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डांसिंग रियलिटी शो में भाग लेकर अपने करियर की शुरुआत की. (फोटो साभार: Instagram@SayantikaBanerjee)

7/7

इन फिल्मों में किया काम

सायंतिका बैनर्जी ने कई बंगाली फिल्मों में अभिनय किया है जैसे 'लक्ष्य: द फाइनल मिशन', 'हैंगओवर', 'मोने पोर अजो सेई दिन', 'आवारा', 'बिंदास', 'हीरोगिरी', 'पावर', 'केलोर कीर्ति', 'अभिमान', 'ब्योमकेश पवारो', 'उमा', 'अमी जी के तोमर', 'नकाब', 'शीश थेके'. (फोटो साभार: Instagram@SayantikaBanerjee)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link