Advertisement
trendingPhotos1174675
photoDetails1hindi

Katappa Daughter: बाहुबली के कटप्पा की बेटी दिखने में हैं काफी खूबसूरत, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Kattappa Daughter Divya Sathyaraj: सुपरहिट फिल्म बाहुबली (Bahubali) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बाहुबली में एक्टर प्रभास (Prabhas) के किरदार को तो लोगों ने खूब पसंद किया था, लेकिन फिल्म में एक और किरदार ऐसा था जिसका नाम फिल्म के पार्ट वन से लेकर पार्ट 2 तक लोगों की जुबां पर चढ़ा रहा और उस किरदार का नाम है कटप्पा. आज हम आपको कटप्पा उर्फ साउथ सुपरस्टार सत्यजीत (Sathyaraj) की बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.

कटप्पा की है खूबसूरत बेटी

1/5
कटप्पा की है खूबसूरत बेटी

साउथ इंडिया की जब भी फेमस फिल्मों की बात होती है तो बाहुबली का नाम जरूर लिया जाता है. इस फिल्म के हर किरदार को लोग आज भी अच्छे से जानते और मानते हैं. इन्हीं किरदारों में से एक हैं कटप्पा. जिन्होंने बाहुबली के दोनों पार्ट में कमाल का काम किया. लेकिन क्या आप उनकी खूबसूरत बेटी के बारे में जानते हैं?

एक्ट्रेस से कम नहीं कटप्पा की बेटी

2/5
एक्ट्रेस से कम नहीं कटप्पा की बेटी

बाहुबली फेम कटप्पा यानी सत्यराज की बेटी हुस्न के मामले में किसी से कम नहीं है. वो फिल्मी दुनिया से दूर जरूर हैं लेकिन वो एक एक्ट्रेस होने का माद्दा जरूर रखती हैं.

सोशल वर्कर हैं कटप्पा की बेटी

3/5
सोशल वर्कर हैं कटप्पा की बेटी

बाहुबली के कटप्पा उर्फ सत्यराज की बेटी का नाम दिव्या सत्यराज (Sathyaraj’s Daughter Divya Sathyaraj) है और वो असल जिंदगी में फिल्मी दुनिया से दूर होकर सामाजिक कार्यों से लोगों की मदद करती हैं. अपने इन सामाजिक के कल्याण के कामों में लिए दिव्या न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी मशहूर हैं.

न्यू्ट्रीशनिस्ट हैं दिव्या

4/5
न्यू्ट्रीशनिस्ट हैं दिव्या

कटप्पा यानी सत्यराज की बेटी पेशे से एक न्यूट्रीशनिस्ट हैं, इसके साथ ही वो एक NGO भी चलाती हैं. दिव्या सत्यराज गरीबों और जरूरमंदों की सहायता के लिए हमेशा आगे रहती हैं. इन मुद्दों को आगे रखते हुए दिव्या पीएम मोदी को चिठ्ठी भी लिख चुकी हैं. जिसके लिए पीएम ने दिव्या की तारीफ भी की थी.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं दिव्या

5/5
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं दिव्या

बता दें कि दिव्या सत्यराज भले ही अभिनय की दुनिया से काफी दूर रहती हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दिव्या के इंस्टाग्राम पर उनकी कई खूबसूरत और ग्लैमरस फोटो देखने को मिलती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़