Diwali 2020: बॉलीवुड सेलेब्स के लिए रही खास, स्टनिंग लुक में नजर आए स्टार्स
दिवाली सेलिब्रेशन हर साल बॉलीवुड में बेहद खास रहता है. एक्टर्स अलग-अलग आउटफिट्स में पार्टी करते नजर आते हैं. इस साल भी कई बॉलीवुड स्टार्स का लुक वायरल हो रहा है. आप भी देखें बॉलीवुड स्टार्स ने कैसे दिवाली सेलीब्रेट की.
ज़ी न्यूज़ डेस्क
| Nov 15, 2020, 11:00 AM IST
नई दिल्ली: इस दिवाली बॉलीवुड स्टार्स कोविड की वजह से ज्यादा गैदरिंग नहीं कर सके, लेकिन वे उनके दिवाली सेलिब्रेशन में कोई कमी नहीं रही. हर साल की तरह ही इस साल भी वे अपने स्टनिंग ऑटफिट्स में लोगों का दिल जीत रहे हैं. बात करें चाहे बॉलीवुड डीवाज की या फिर हंक्स की सभी ने दिवाली खूब एंजॉय की है. कई स्टार्स की फोटोज भी सामने आई हैं. एक नजर इन एक्टर्स के दिवाली लुक पर...