Advertisement
photoDetails1hindi

Entertainment News: दिव्या भारती ने प्यार के लिए बदला था धर्म, इस्लाम अपनाकर रखा था ये नाम!

5 अप्रैल 1993 को दिव्या ने अपने फ्लैट की छत से कूदकर जान दे दी थी, लेकिन खबरों की मानें तो दिव्या की हत्या की गई थी. 

दिव्या भारती ने साजिद नाडियाडवाला से की थी शादी

1/5
दिव्या भारती ने साजिद नाडियाडवाला से की थी शादी

दिव्या भारती ने 18 साल की उम्र में 1992 में फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी. साजिद के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट में काजी ने दोनों का निकाह पढ़ा था और दिव्या ने इस्लाम कबूल किया. दिव्या ने अपना नाम बदलकर 'सना' रखा लिया था. 

 

दिव्या भारती ने अपनी शादी की बात छिपाई थी

2/5
 दिव्या भारती ने अपनी शादी की बात छिपाई थी

साजिद ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'हमने शादी की बात छिपाई, क्योंकि दिव्या का करियर दांव पर लगा था. यह बात बाहर निकलती तो प्रोड्यूसर डर जाते. इससे उलट मुझे लगता था कि हमें यह बात जगजाहिर करनी थी. दिव्या हमेशा से अपनी शादी की बात सबको बताना चाहती थी. लेकिन मैं उन्हें बार-बार मना करता था. शायद मुझे ऐसा नहीं करना था.' 

 

दिव्या भारती को नहीं पता था साइनिंग अमाउंट का मतलब

3/5
दिव्या भारती को नहीं पता था साइनिंग अमाउंट का मतलब

पहली तमिल फिल्म 'बोब्बिली राजा' के लिए जब दिव्या को साइनिंग अमाउंट के बारे में पूछा गया तो उन्हें साइनिंग अमाउंट क्या होता है, ये पता तक नहीं था. फिल्म के प्रोड्यूसर भी उनके भोलेपन से हैरान रह गए थे. इस फिल्म की कामयाबी के बाद दिव्या को बॉलीवुड में फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.

 

गोविंदा के साथ हिट रही जोड़ी

4/5
गोविंदा के साथ हिट रही जोड़ी

दिव्या भारती की जोड़ी सबसे ज्यादा गोविंदा के साथ हिट रही थी. खबरों की मानें तो जब लाल जोड़े में दिव्या की अर्थी उनके घर से निकली थी, उनके फैंस फूट-फूट कर रो पड़े थे. दिव्या भारती ने कम उम्र में खूब नाम कमाया जिसकी वजह से आज भी उन्हें याद किया जाता है.

 

फिल्म ‘दीवाना’ के लिए दिव्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड भी मिला

5/5
फिल्म ‘दीवाना’ के लिए दिव्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड भी मिला

बॉलीवुड में दिव्या भारती का करियर शानदार था. साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘दीवाना’ के लिए दिव्या को सर्वश्रेष्ठ फिल्म एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.

ट्रेन्डिंग फोटोज़