B'day: रणवीर सिंह के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं साउथ की ये मशहूर एक्ट्रेस
शालिनी पांडे (Shalini Pandey) फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
मुंबई: यंग और बबली एक्ट्रेस शालिनी पांडे (Shalini Pandey) की उम्र आज एक साल और बढ़ गई है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि यशराज फिल्म्स की मनोरंजन से भरपूर 'जयेशभाई जोरदार' में दर्शकों को उनका किरदार खूब पसंद आएगा. गौरतलब है कि वह इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं.
इस बात की है पूरी उम्मीद

अर्जुन रेड्डी में अपने काम से काफी शोहरत पाने वाली शालिनी कहती हैं, 'मुझे उम्मीद है कि यह नया साल मेरे लिए बेहतरीन साबित होगा. मैं जानती हूं कि मेरी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' थियेटर्स में जरूर रिलीज होगी और मैं उस घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. इस महामारी के बाद लोग सिनेमा देखने थिएटर्स में वापस आएंगे और बेशक हमारी फिल्म उन्हें सिनेमाघरों में वापस लाएगी.'
मुझे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा

वह आगे कहती हैं, 'सच कहूं तो पूरी टीम ने इस फिल्म पर कड़ी मेहनत की है और अब हमें यह देखना है कि हमने जो दिल लगाकर काम किया है, उसे दर्शक कितना पसंद करते हैं. इसके साथ ही, आज मेरी जिंदगी में एक साल और जुड़ गया है और मैं उम्मीद करती हूं कि इस फिल्म में मेरे काम के लिए मुझे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा.'
दोस्तों के साथ अपना बर्थडे मनाना है पसंद

इस बार मैं अपनी मां के साथ हूं

बॉलीवुड में कदम रखने वाली टैलेंटेड एक्ट्रेस कहती हैं, 'मेरे लिए, बर्थडे का मतलब उन सभी लोगों के साथ समय बिताना है जिन्हें मैं प्यार करती हूं. मैं खुशकिस्मत हूं कि इस साल मुझे अपनी फैमिली और अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ इस ख़ास दिन को सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा, जो पिछले कुछ दिनों से सेल्फ-आइसोलेशन में रह रहे हैं ताकि वे मुझसे मिलने आ सकें. मेरे पास उनका शुक्रिया अदा करने के लिए शब्द नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने मेरी इतनी परवाह की है और इस बार मैं अपनी मां के साथ हूं.'
इसलिए खास है इस बार का बर्थडे

शालिनी आभारी हैं कि उन्हें ऐसे दोस्तों का साथ मिला है, जिन्होंने हमेशा उन्हें संभाला है और उनकी मदद की है. वह कहती हैं, 'ऐसे दोस्तों का साथ पाकर मैं बहुत खुश हूं, जो हर साल मेरे बर्थडे को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करते हैं. वे सभी इस साल फिर से मेरे बर्थडे के मौके पर गुपचुप तरीके से कुछ अच्छा प्लान कर रहे हैं. इस बार का बर्थडे मेरे लिए और भी खास हो गया है क्योंकि मुझे एक प्यारा पप, एजे (AJ) मिला है, और हमारे सेलिब्रेशन में इस प्यारे से पप्पी के लिए खास ट्रीट भी शामिल होगा.' (फोटो साभारः सारी तस्वीरें शालिनी पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)