Advertisement
trendingPhotos629267
photoDetails1hindi

प्रियंका-निक जोनास ने खरीदा 20 मिलियन डॉलर का ऐसा आलीशान घर, देखिए INSIDE PHOTOS

लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के एनिनो में हॉलीवुड स्टार्स प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) के खूबसूरत बंगले कुछ तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं...

जिम, मूवी स्क्रीन और बास्केट बॉल कोर्ट

1/6
जिम, मूवी स्क्रीन और बास्केट बॉल कोर्ट

हमारी सहयोगी बेवसाइट डीएनए में प्रकाशित खबर यह भी बताया कि घर में टू लेन बॉलिंग एली, एक मिरर वॉल वाला जिम, रेस्टोरेंट क्वालिटी वेट बार, IMAX जैसी स्क्रीन के साथ मूवी थियेटर और एक इनडोर बास्केटबॉल कोर्ट है.

तीन एकड़ में फैली है ये हवेली

2/6
तीन एकड़ में फैली है ये हवेली

अब हमें इस घर की कुछ तस्वीरें मिली हैं. ये तस्वीरें ऐसी हैं जिन्हें देखकर हर कोई स्तब्ध रह सकता है. यह हवेली तीन एकड़ जमीन में फैली हुई है और इसमें पहाड़ों और वादियों का मनमोहक दृश्य हर ओर से नजर आता है. घर के हर कोने को इन्फिनिटी पूल के एड ऑन के साथ एक सुंदर दृश्य मिला है, जिसमें बीच में एक बैठने की जगह है.

 

हर कोने से खूबसूरत नजारे

3/6
हर कोने से खूबसूरत नजारे

प्रियंका चोपड़ा जोनास और निक जोनास ने लॉस एंजिल्स राज्य में एनकोनो, कैलिफोर्निया में यह हवेलीनुमा घर खरीदा है. घर से घाटी का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है.

 

इन्फिनिटी पूल

4/6
इन्फिनिटी पूल

हवेली के बीच में एक आराम से बैठने की जगह के साथ एक इन्फिनिटी पूल है. 

 

प्राकृतिक रोशनी से चमकता घर

5/6
प्राकृतिक रोशनी से चमकता घर

इस घर का हर कमरा उतना ही बड़ा है जितना कोई कल्पना कर सकता है. घर की प्राकृतिक रोशनी पूरे माहौल को ज्यादा चमकदार बनाती है.

 

एक अरब भारतीय रुपए से ज्यादा है कीमत

6/6
एक अरब भारतीय रुपए से ज्यादा है कीमत

20 मिलियन अमेरिकन डॉलर को अगर हम भारतीय मुद्रा के रूप में देखें तो ये रकम 1 अरब 42 करोड़ 57 लाख 62 हजार के करीब होती है. घर के पिछवाड़े के पास एक डायनिंग एरिया भी है जहां सभी साथ में बैठकर डिनर कर सकते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़