साड़ी पहने मिर्जापुर 2 में नजर आ रही ये महिला कौन?
ईशा तलवार मिर्जापुर 2 में अहम किरदार में नजर आ रही हैं. इनका रोल काफी इंट्रेस्टिंग है. बता दें, मिर्जापुर 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर 22 अक्टूबर को ही रिलीज हो गया है.
नई दिल्ली: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर मिर्जापुर 2 (Mirzapur2) अपनी रिलीज से ठीक एक दिन पहले ही स्ट्रीम होने लगा है. वैसे तो 23 अक्टूबर को ये वेब सीरीज रिलीज होनी थी, लेकिन ये एक दिन पहले ही रिलीज हो गई. मिर्जापुर के दूसरे सीजन में कई किरदार तो पुराने ही हैं, वहीं कुई नए लोगों भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. इसमें विजय वर्मा (Vijay Varma), प्रियांशु पुल्ली (Priyanshu Painyuli) और ईशा तलवार (Isha Talwar) हैं. ईशा तलवार का किरदार काफी चर्चा में है. वे साड़ी पहने और सर आंचल लिए नजर आ रही हैं. आज जानते हैं कौन हैं ईशा तलवार.
पंकज त्रिपाठी के साथ ईशा तलवार

Kaamyab का प्रमोशन करतीं ईशा

कई फिल्मों में ईशा ने किया काम

आर्टिकल 15 में ईशा ने किया काम
