Advertisement
trendingPhotos1780660
photoDetails1hindi

Nargis से लेकर Ranbir तक, ये एक्टर्स जब कैमरा के सामने इंटीमेट सीन देते-देते खो बैठे कंट्रोल...!

Bollywood Actors: बॉलीवुड की फिल्में सस्पेंस और रोमांस का ऐसा गजब तड़का लगाती हैं कि सालों तक ऑडियंस के दिमाग में घर कर जाती हैं. लेकिन आज हम फिल्मों की नहीं बल्कि उन एक्टर्स की बात करने जा रहे हैं जो अपने किरदार में इतना खो गए कि उन्हें दुनिया का कोई होश ही नहीं रहा. जी हां...ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन फिल्माते हुए कई बार एक्टर्स आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं, ऐसे में डायरेक्टर सीन के लिए कट-कट चिल्लाते रह जाते हैं लेकिन सेलेब्स इंटीमेसी में खो जाते हैं. कैमरा के सामने आपा खोने वाले एक्टर्स की लिस्ट में नरगिस  फाखरी से लेकर रणबीर कपूर का नाम शामिल है. 

1/5

नरगिस और इमरान हाशमी: रिपोर्ट्स के मुताबिाक, अजहर फिल्म की शूटिंग के दौरान नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) लिपलॉक सीन के दौरान एक दूसरे में इतना खो गए थे कि डायरेक्टर कट-कट ही चिल्लाते रह गए थे.  

2/5

टाइगर श्रॉफ-जैकलीन फर्नांडिस: फ्लाइंट जट्ट फिल्म में टाइगर (Tiger Shroff) और जैकलीन का भी एक इंटीमेट सीन के दौरान अपना आपा खो बैठे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर ने कट नहीं कहा तो टाइगर जैकलीन लिपलॉक ही करते रह गए थे. 

3/5

विनोद खन्ना: रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म डायन के में विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और माधुरी दीक्षित का एक बोल्ड सीन था. कहा जाता है कि विनोद उस दौरान अपना आपा खो बैठे थे और उन्होंने एक्ट्रेस के होठ काट लिए थे.

4/5

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस: रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेंटलमैन फिल्म की शूटिंग के दौरान जब सिद्धार्थ और जैकलीन (Jacquline Fernandez) भी एक-दूसरे में इस कदर खो गए थे कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी किसिंग जारी रखी थी. 

5/5

रणबीर कपूर और एवलिन: रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म यह जवानी है दिवानी के शूट के दौरान रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने डायरेक्टर का कट सुना नहीं था, और वह एक्ट्रेस के साथ इंटीमेट सीन में खोए रहे थे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़