टीवी की एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं. निया को भारतीय टीवी की दुनिया में सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. निया अपने स्टाइल स्टेटमेंट से हमेशा ही अपने चाहने वालों को सरप्राइज कर देती हैं. एक बार फिर निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी तस्वीर से लोगों को हैरान किया है.
इन तस्वीरों से एक बार फिर निया शर्मा ने अपने हुस्न का परचम सोशल मीडिया पर फहरा दिया है. (फोटो साभार: Instagram@NiaSharma)
तस्वीरों में निया शर्मा खुले बालों के साथ एक स्ट्रिप वाली सफेद ब्रालेट में पोज देती नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@NiaSharma)
उन्होंने इस लुक को ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए हैवी मेकअप के संग एक चेन वाली नथ पहनी हुई है. (फोटो साभार: Instagram@NiaSharma)
अब निया का ये लुक देखकर लोगों को अप्सराओं की खूबसूरती याद आ रही है. कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों की बरसात हो रही है. (फोटो साभार: Instagram@NiaSharma)
हाल ही में निया शर्मा ने 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में बतौर मेहमान एंट्री ली थी. (फोटो साभार: Instagram@NiaSharma)
ट्रेन्डिंग फोटोज़