Advertisement
trendingPhotos726937
photoDetails1hindi

'पछताओगे' के Look के बाद सोशल मीडिया पर छाईं Nora Fatehi की ये PHOTOS

अरिजीत सिंह की आवाज में पिछले साले रिलीज हुई गीत 'पछताओगे' को लोगों ने खूब पसंद किया था. गाने के वीडियो में नोरा फतेही (Nora Fatehi) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की केमिस्ट्री भी लोगों को काफी भाया था.

1/7

नोरा ने कहा, "बात चाहें फिल्मी गीत की हो, भारत में किसी म्यूजिक वीडियो की हो या मेरे किसी अंतर्राष्ट्रीय परियोजना की हो, नोरा फतेही के रूप में मेरे ब्रांड का मकसद चीजों को नए अंदाज में पेश करने और एक इंटरनेशनल टच के साथ प्रयोगात्मक होने से है और आज मैं जो कुछ भी हूं इसी के चलते हूं और अब मेरे प्रशंसक भी मुझसे इसी बात की उम्मीद लगाते हैं."

2/7

उन्होंने आगे कहा, "इस वीडियो में एक्टिंग और डांसिंग दोनों अलग-अलग है - इसके भाव बेहद गहरे हैं जिन्हें आंखों से ही बयां किया जाएगा."

3/7

उन्होंने आगे कहा, "डांस की जिस शैली को मैंने पहली बार आजमाया है वह कंटेम्परेरी है जिसमें शारीरिक हाव-भाव से भावनात्मक संघर्ष की कहानी बताई जाएगी और खुद से प्यार करने की बात कही जाएगी."

4/7

निर्माताओं ने 'पछताओगे' के फिमेल वर्जन के वीडियो में नोरा के लुक का भी अनावरण किया है जिसमें वह व्हाइट ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.

5/7

इस गाने के मेल वर्जन ने भी लोगों पर खूब जादू चलाया था.

6/7

वहीं अब इस गाने से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

7/7

नोरा के लुक ने इस गाने को लेकर लोगों के मन में उत्सुकता बढ़ा दी है. सभी फोटो साभार: Instagram@NoraFatehi

ट्रेन्डिंग फोटोज़