OTT प्लेटफॉर्म ने बदला मिजाज, कमसिन से बोल्ड हुआ सितारों का अंदाज

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल (Kajol Devgan) अभी हाल में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platfrom) पर रिलीज हुई वेब सीरीज त्रिभंगा (Tribhanga) में एक अलग ही अवतार में नजर आईं थी. उनका यह अवतार एक बेहद ही बोल्ड महिला का था, जो मुंह खोलते ही गाली-गलौज करने से गुरेज नहीं करती है. अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) द्वारा निर्देशित त्रिभंगा की काजोल `दिल वाले दुल्हिया ले जाएंगे` (DDLJ) की मासूम लड़की से बिल्कुल उलट है. उसका गुस्से से तमतमाया हुआ चेहरा उसके अंदर की आग को दर्शाता है. यही कारण है कि जब भी उसका मुंह खुलता है तो संवाद भी गाली-गलौज के लहजे में करती है. यह किरदार काजोल के पहले वाली कमसिन और मासूम छवि से बिल्कुल जुदा है, जो मनोरंजन उद्योग में समय में आए परिवर्तन का परिचायक है. हालांकि काजोल को नजदीकी से जानने वाले लोग अच्छे से जानते हैं कि काजोल न केवल चंचल बल्कि बेहद मुंहफट हैं और वही करती हैं, जो मन में आता हैं. ऐसा लगता है त्रिभंगा के लिए निर्देशक रेणुका शहाणे ने बहुत पहले काजोल की कास्टिंग पक्की कर रखी थी.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 12 Aug 2021-1:26 pm,
1/7

बोल्ड राधिका आप्टे के अंदाज के दीवाने हैं दर्शक

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे (Radhika Apte) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अपनी बोल्ड इमेज और किरदार से चौकाने वाली राधिका आप्टे का विवादों से भी पुराना याराना है और अक्सर वो विवादों में पड़ती रहती है. एक समय था जब ओटीटी प्लेटफॉर्म कंपनी नेटफ्लिक्स की हर सीरीज में राधिका आप्टे की उपस्थिति सुनिश्चित होती थी. राधिका सेक्रेड गेम के साथ गोहुल में भी प्रमुख भूमिका में रही हैं. राधिका की बोल्डनेस उनके वेब सीरीज फिल्मों में एंट्री की सबसे बड़ी वजह कही जा सकती है. सेक्रेड गेम, गोहुल, पार्च्ड, ओके कंप्यूटर और मिडनाइट मिसएडवेंचर्स उदाहरण के लिए काफी है. राधिका नेटफ्लिक्स के कुल 6 वेब सीरीज की हिस्सा रह चुकी है.

2/7

सैफ को भी खूब पसंद आ रहा है ओटीटी प्लेटफॉर्म

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की गिनती एक बेहतरीन कलाकारों में होती है, लेकिन सैफ हीरो से ज्यादा निगेटिव रोल में अधिक पंसद किए जाते हैं. निगेटिव किरदार (Negative Charactar) में उनकी बेहतरीन फिल्मों में शुमार है 'ओमकारा', जिसमें लंगड़ा त्यागी (Langda Tyagi) के रोल में उन्होंने एक अलग छाप छोड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने कई पिल्मों में निगेटिव रोल किया. इनमें एक हसीना थी, बुलेट राजा, कुर्बान और तान्हा जी प्रमुख है. शायद यही वजह है वेब सीरीज में उन्हें खूब मौके मिले है. संभवतः फिल्म गो गोवा गॉन में सैफ अली खान द्वारा दी गई गाली वेब सीरीज में उनकी एंट्री करवाने में मददगार रही है और सैफ ने वेब सीरीज निर्देशकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सेक्रेड गेम और तांडव में किए अपने अभिनय से उन्हें निराश भी नहीं किया.

3/7

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नवाजुद्दीन का अंदाज है खास

ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनने वाली वेब सीरीज (Web Series) में मनोज बाजेपयी और पंकज त्रिपाठी के बाद किसी तीसरे का सिक्का चलता है, तो वो है नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui). अपनी अदायगी और डॉयलाग डिलीवरी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले नवाजुद्दीन के करियर में अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasepur) की बड़ी भूमिका है. कह सकते हैं कि नवाजुद्दीन किसी भी वेब सीरीज में गैंग्स ऑफ वासेपुर की सीरीज को ही आगे बढ़ाते आ रहे हैं. उनके खाते में सेक्रेड गेम और सीरियस मैन जैसे बेहतरीन नगीने दर्ज हैं, जिसमें उन्होंंने गालियों और खून-खराबों का भरपूर इस्तेमाल किया है.

4/7

सफलता के लिए स्वरा भास्कर ने तोड़ीं सारी हदें

बॉलीवुड फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में अक्सर दिखने वाली अभिनेत्री कम एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ओटीटी प्लेटफार्म के लिए लगातार काम कर रही है. स्वरा ने ऐसी-ऐसी वेब सीरीज पर दांव आजमाया है, जिसमें बोल्ड करेक्टर और गाली-गलौज की भरमार है. उनकी अब तक रिलीज हुई वेब सीरीज फिल्म क्रमशः फ्लश, रसभरी, भाग बेनी भाग और मांस उदाहरण के लिए काफी है. स्वरा भास्कर की वेब सीरीज रसभरी के कंटेट को लेकर तो विवाद भी हुआ था. 

5/7

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सुपर डिमांड में हैं पंकज त्रिपाठी

एक्टर मनोज बाजपेयी के बाद कोई दूसरा कलाकार अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सफल और डिमांड में है, तो वो हैं पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi). मिर्जापुर वेब (Mirzapur series) सीरीज के दोनों पार्ट में पंकज त्रिपाठी के रुतबे को बढ़ाने में बड़ा योगदान किया. मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी निगेटिव किरदार में थे और गाली-गलौज और खून-खराबा उनके करेक्टर का प्रमुख नगीना था. हालांकि पंकज त्रिपाठी ने निगेटिव किरदार के अलावा भी कई चरित्र भूमिकाएं वेब सीरीज पर निभाई हैं और उन किरदारों को भी दर्शकों का प्यार मिला है. इनमें सीरियस मैन, क्रिमिनल जस्टिस और मिमी प्रमुख हैं, लेकिन दर्शकों पर अमिट छाप उनके निगेटिव किरदार में दिए गए गालियों से ही पड़ी है.

6/7

वेब सीरीज के सुपर मैन बनकर उभरे हैं मनोज बाजपेयी

बॉलीवुड फिल्म 'सत्या' से इंडस्ट्री पर दम दिखाने वाले मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) वर्तमान में ओटीटी प्लेटफॉर्म के सुपर स्टार बन चुके हैं. उनके खाते में द फैमिली मैन-1-2 (The Family man series), रॉय और साइलेंट-कैन यू हियर इट जैसे वेब सीरीज के नाम जुड़े हैं, जो अब उनकी पहचान बन चुके हैं. वेब सीरीज में जैसे कंटेट परोसे जाते हैं, वैसे तेवर मनोज बाजपेयी निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में दिखा चुके हैं, जिसमें गाली-गलौज और खून-खराबा आम बात थी. शायद इसलिए मनोज बाजपेयी वेब सीरीज फिल्मों में अच्छे एसेट बन गए हैं. 

7/7

परफेक्ट कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर हैं काजोल

अभिनेत्री काजोल (Kajol Devgan) अपनी अभिनय प्रतिभा के लिए हर उम्र और वर्ग समूह में खूब पंसद की जाती है और उनकी कॉमेडी की टाइमिंग भी लाजवाब है, लेकिन काजोल डार्क करेक्टर में भी उतनी ही परफेक्ट होंगी, यह त्रिभंगा में उन्हें देखकर साफ हो जाता है. त्रिभंगा में काजोल गाली-गलौज भी इतनी परफेक्टनेस से करती है कि लगता ही नहीं कि यह डीडीएलजे में वही सिमरन है, जो पिता की डांट से फ्रीज हो जाती थी. हालांकि काजोल निगेटिव भूमिकाएं कर चुकी है, जिसमें वो पसंद भी खूब की गई थी. फिल्म 'गुप्त' में काजोल ने निगेटिव रोल किया था और उनको खूब पंसद किया गया था और इस भूमिका के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले थे.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link