Advertisement
trendingPhotos1163964
photoDetails1hindi

Celebs Baby Name: प्रियंका चोपड़ा से लेकर भारती सिंह तक, बेहद यूनीक हैं इनके बच्चों के नाम, जानिए मतलब

Celebs Baby Name Meaning: इस साल काफी सारे सेलेब्स के घर किलकारियां गूंजी हैं. प्रियंका चोपड़ा से लेकर भारती सिंह तक कई स्टार्स ने अपने फैंस को गुड न्यूज़ दीं. जहां कुछ सेलेब्स ने अपने प्रेग्नेंसी और बेबी बंप फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किए कुछ ने प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखते हुए सीधे बच्चे के जन्म का ऐलान किया. 

सेलेब्स का बच्चों के यूनीक नाम

1/7
सेलेब्स का बच्चों के यूनीक नाम

सेलेब्स के बच्चों की पहली झलक के साथ-साथ उनके नाम भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस साल न्यूली पेरेंट्स बने सेलेब्स के बच्चों के यूनीक नाम और उनके नाम का मतलब आपको बताने जा रहे हैं. 

प्रियंका चोपड़ा की बेटी का नाम

2/7
प्रियंका चोपड़ा की बेटी का नाम

प्रियंका चोपड़ा- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है प्रियंका चोपड़ा की बेटी का. सेरोगेसी के जरिए मां बनी प्रियंका ने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनास रखा है. पीसी मे मां मधू मालती के नाम से इंस्पायर होकर ये नाम रखा है. मालती एक संस्कृत शब्द है जिसका मतलब होता है खुशबू वाला फूल या चांद की रोशनी. वहीं मैरी जेसस क्राइस्ट की मां का नाम है. ऐसे में पीसी की बेटी का नाम काफी मीनिंगफुल है. एक्ट्रेस मे बेटी के नाम में दोनों के सरनेम जोड़े हैं. 

भारती सिंह के बेटे का नाम

3/7
भारती सिंह के बेटे का नाम

भारती सिंह- कॉमेडी स्टार भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी एक बेटे के पैरेंट्स बने हैं. इस स्टार कपल ने अभी तक अपने बच्चे का नामकरण संस्कार नहीं किया है. वो प्यार से अपने बच्चे को गोला बुलाते हैं. तो बेबी का निकनेम गोला है.

देबिना बनर्जी की बेटी का नाम

4/7
देबिना बनर्जी की बेटी का नाम

देबिना बनर्जी- हाल ही में बेटी के माता-पिता बने देबिना और गुरमीत ने अपनी बच्ची का नाम लियाना रखा है. इस यूनीक नाम का मतलब कला, कोमलता होता है. 

 

पूजा बनर्जी की बेटी का नाम

5/7
पूजा बनर्जी की बेटी का नाम

पूजा बनर्जी- पूजा बनर्जी भी कुछ दिनों पहले ही मां बनी हैं. पूजा ने बेटी का नाम सना सेजवाल रखा है. सना नाम का मतलब स्तुति या प्रार्थना होता है. ये काफी धार्मिक नाम है. 

श्रेया सरन की बेटी का नाम

6/7
श्रेया सरन की बेटी का नाम

श्रेया सरन भी कुछ ही समय पहले मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने नए साल के दिन इस बात का खुलासा किया था कि वो लॉकडाउन के दिनों में एक बेटी की मां बन चुकी है. अदाकारा ने अपनी बेटी का नाम राधा सरन कोसचिव रखा है. राधा नाम का मतलब सफलता, बिजली, भगवान कृष्ण प्रेम, बौद्धिक ऊर्जा, समृद्धि, प्रेरणा होता है. 

 

काजल अग्रवाल के बेटे का नाम

7/7
काजल अग्रवाल के बेटे का नाम

अदाकारा काजल अग्रवाल ने हाल ही में अपने बेबी के जन्म का ऐलान एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया. उन्होंने अपने बच्चे का नाम नील किचलु रखा है. नील नाम का मतलब होता चैंपियन, बादल, नीलम और खजाना होता है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़