एक्ट्रेस राइमा सेन (Raima Sen) का स्टाइल, उनका फैशन सेंस हमेशा से लोगों का ध्यान खींचता आ रहा है. वह अपनी खूबसूरती और दिलकश अंदाज के कारण पिछले दो दशकों से लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार हैं. उनका परफेक्ट फिगर भी हमेशा चर्चा में रहता है. अब राइमा ने एक ऐसा फोटोशूट कराया है जिसमें वह बिना टॉप और टीशर्ट के डेनिम जैकेट में नजर आ रही हैं. देखिए तस्वीरें...
इस ताजा तस्वीर से राइमा सेन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस तस्वीर में वह बिना ब्रा, टॉप या टीशर्ट के सिर्फ डेनिम जैकेट पहने हुए हैं. उनका परफेक्ट फिगर लोगों को अपना दीवाना बना रहा है. (फोटो साभार: Instagram@RaimaSen)
राइमा बीते दिनों से लगातार एक-दो तस्वीरें शेयर कर रही हैं. उनके सभी पोज बहुत शानदार हैं. वह हर एक पोज में वो बहुत ही हॉट लग रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@RaimaSen)
बीते दिनों उन्होंने एक नेटेड टॉप में बिना किसी पैंट के तस्वीरें शेयर करके लोगों से तारीफें पाई थीं. (फोटो साभार: Instagram@RaimaSen)
बता दें कि राइमा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी और सिजलिंग फोटोज शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभार: Instagram@RaimaSen)
राइमा हाल ही में रिलीज हुई सुपरनैचुरल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'द लास्ट ऑवर' में मुख्य भूमिका में हैं. (फोटो साभार: Instagram@RaimaSen)
ट्रेन्डिंग फोटोज़